हिलेरी क्लिंटन ने कहा 'बढ़िया काम कर रहें हैं मोदी'
क्लिंटन का दिल जीता मोदी नेभारतीय पीएम मोदी ने क्लीन इंडिया मिशन की शुरूआत करके सिर्फ अपने देश के लोगों का मन नही जीता है. बल्कि इस मुहीम से मोदी ने पूर्व अमेरिकन विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का दिल भी जीत लिया है. गौरतलब है कि हिलेरी और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन से मोदी ने अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान मुलाकात की थी. हिलेरी ने की मोदी की तारीफ
गुरूवार को हिलेरी क्लिंटन ने मोदी द्वारा उठाए गए कदमों की चर्चा करते हुए इन कदमों की तारीफ की. हिलेरी ने कहा 'हाल ही में मैंने अपने पति के साथ भारत के नए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. वह स्वच्छता जैसी बुनियादी बातों पर बहुत ध्यान दे रहे हैं. बड़े होने के साथ, प्रसाधन की सुविधा नहीं होने पर लड़कियां स्कूल नहीं जा पातीं. अगर शौचालय नहीं हो, तब महिलाएं घर से दूर नहीं जा सकतीं.' उन्होंने हाल की एक स्टडी का जिक्र भी किया जिसमें कहा गया है कि इंडोनेशिया के बाजारों में काम करने वालों में करीब 90 प्रतिशत महिलाएं हैं. हिलेरी ने कहा नही उपलब्ध हैं शौचालय
हिलेरी ने एक रिसर्च का हवाला देते हुए कहा 'जितनी संख्या में महिलाएं हैं, उसकी तुलना में उतने शौचालय उपलब्ध नहीं हैं. इसके बारे में विचार करें. निश्चित रूप से वहां बच्चों की देखभाल को लेकर भी बहुत अच्छी व्यवस्था नहीं हैं. जब आप बाजार में सामान बेचने का प्रयास कर रही होती हैं तब क्या कोई ऐसा सुरक्षित स्थान है जहां पर आप अपने बच्चों को छोड़ सकें.' इसके साथ ही पूर्व विदेश मंत्री ने कहा जीडीपी अनुमानों के आकलन करने पर पता चलता है कि अगर महिला श्रम को पुरुषों के स्तर तक ला सकें तो विकसित देशों में जीडीपी 8, 9 और 10 परसेंट तक होगी. इसके साथ ही अल्प विकसित देशों में यह वृद्धि 30 से 40 परसेंट तक हो सकती है.
Hindi News from World News Desk