व्‍हाट्स ऐप की ओर से जल्‍द वॉइस कॉलिंग फीचर लाने की खबर आने के बाद अब जल्‍द ही अपने स्‍मार्टफोन पर हाईक मैसेंजर का इस्‍तेमाल करने वालों के लिये भी गुड न्‍यूज है. वह यह है कि अब ये वॉइस कॉलिंग फीचर यूजर्स को मिलेगा इंडिया बेस्‍ड इंस्‍टेंट मैसेंजर हाईक की सर्विस पर भी. हाईक की ओर से मिली खबर के अनुसार हाल ही में कंपनी ने इस सेवा के लिये US बेस्‍ड वॉइस कॉलिंग कंपनी Zip Phone को अधिग्रहीत किया है. US में फाउंडर अनुज जैन की ओर से शुरू की गई कंपनी Zip Phone का यह वॉइस कॉलिंग ऐप विश्व स्तर पर काम करेगा.

नेटवर्क पर होगा खास काम  
सूत्रों की मानें तो हाईक मैसेंजर का यह वॉइस कॉलिंग फीचर आने वाले दिनों में बहुत जल्द ही ऐप के रूप में आ सकता है. बताया जा रहा है कि कंपनी की ओर से यह सर्विस इंडिया में 2G नेटवर्क पर भी बेहद आराम से काम करेगी और इसके साथ डाटा कॉस्ट भी सिर के ऊपर नहीं जायेगा. हाईक के इस वॉइस कॉलिंग फीचर को जरूरत होगी सिर्फ इंटरनेट एक्सेस की और इसकी खासियत यह होगी कि ये इंटरनेट कनेक्टिविटी के खराब से खराब नेटवर्क पर भी काम करेगा. ऐसी जानकारी दी गई है कि किसी भी देश में चाहें कितनी भी खराब या पैची इंटरनेट कनेक्टिविटी हो, जरूरत होगी सिर्फ इंटरनेट डाटा की और हाईक का ये वॉइस कॉलिंग फीचर सैकड़ों की भीड़ में बेहतरीन काम करेगा.
क्यों रुका व्हाट्सऐप का नया फीचर
मैसेजिंग ऐप पर वॉइस कॉलिंग फीचर ऐसा फीचर है जिसके बारे में 2015 में बहुत कुछ सुनने को मिला. फेसबुक के खरीद हुये व्हॉट्स ऐप ने भी पिछले साल ऐसे ही फीचर को लॉन्च करने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक उसकी योजना वास्तविक रूप में धरातल पर नहीं उतरी. इसको लेकर कुछ रोचक तथ्य सुनने को मिले हैं. जैसे, व्हाट्स ऐप अभी तक इस फीचर को इसलिये लॉन्च नहीं कर सका है क्योंकि अभी फिलहाल ये ऐप इस वॉइस कॉलिंग सर्विस में ऐसे एरिया को ध्यान में रख्ाकर कुछ खास बदलाव करने की सोच रहा है, जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी खराब है. ऐसा इसलिये किया जा रहा है क्योंकि अभी भी पूरी दुनिया में कई जगह पर 3G और वाईफाई जैसी सर्विसेज़ उपलब्ध नहीं हैं और कहीं मौजूद हैं भी, तो वहां वह काम नहीं करतीं. नतीजा यह हुआ कि आज भी 2G सर्विस को ध्यान में रखकर ही काम करना पड़ता है.
दिसंबर में लीक हुये कई स्क्रीन शॉट्स
दिसंबर में व्हाट्स ऐप वॉइस कॉलिंग फीचर के कई स्क्रीन शॉट्स लीक भी हुये. स्क्रीन शॉट्स देखने पर यह मालूम पड़ा कि इस फीचर पर कॉलिंग और चैटिंग दोनों ही अलग स्क्रीन पर काम करते हैं. इन लीक्ड स्क्रीन शॉट्स में ही कॉल लॉग्स, डायलिंग और कॉन्टैक्ट्स भी देखने को मिले. इस व्हाट्स ऐप पर जिस और फीचर को लेकर अफवाह सुनने को मिली वह थी कि इसपर कॉल रिकॉर्डिंग और प्ले बैक की सुविधा. एक आखिरी बात जो इन सबके साथ क्लियर नहीं थी वह यह कि व्हाट्स ऐप पर इन सभी सेवाओं की सुविधा लेने के लिये अलग से कीमत देनी होगी या फिर ये व्हाट्स ऐप के ही चार्ज पर चलेगा. उसके बाद यह भी सुनने में आया कि व्हाट्स ऐप इस सेवा की सुविधा के लिये स्काईप (Call via Skype) की मदद लेगा.   
क्या कहना है हाईक के सीईओ का
जब व्हाट्स ऐप लोगों के बीच में सबसे ज्यादा फेमस ऐप बनता जा रहा है, तो हाईक ने भी कुछ ऐसा ही बेहतरीन करने का सोचा. 2012 में लॉन्च होने के बाद इस इंडियन ऐप को इस्तेमाल करने वालों की संख्या अब करीब 35 लाख तक पहुंच गई है, जो कि आज के हाई कॉम्पटीशन मार्केट के लिये पूरी तरह से बेहतरीन है. हाईक मैसेंजर के संस्थापक और सीईओ केविन भारती मित्तल ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा कि भारत में इस समय 100 लाख से ज्यादा एक्टिव मोबाइल इंटरनेट यूजर्स हैं. यूजर्स की संख्या हर साल और भी ज्यादा बढ़ रही है. इनमें से हाईक मैसेंजर का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या बीते 18 महीनों में बढ़ी है. ये वाकई काबिल-ए-तारीफ है.   
कई ऐप्स पर मिली वॉइस कॉलिंग की सुविधा
वहीं अगस्त 2014 में व्हाट्स ऐप के यूजर्स की संख्या 600 लाख से बढ़कर 700 लाख तक पहुंच गई, भारत में हाईक ने भी इस संख्या को ठीक-ठाक कॉम्प्टीशन दिया. इंडियन स्मार्टफोन यूजर्स के पास अब इस तरह के कई ऐप्स हैं, जिनके माध्यम से यूजर इंटरनेट के जरिये मैसेज लोगों तक बेहद आसानी से पहुंचा सकते हैं. इनमें वाईबर, लाईन, वी-चैट, स्नैप चैट, व्हाट्स ऐप प्रमुख हैं. इनमें वाईबर, लाईन की ओर से पहले ही इंटरनेट पर फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी गई है.

Hindi News from Technology News Desk


Posted By: Ruchi D Sharma