Hike मैसेंजर लाया फ्री ग्रुप कॉल की सुविधा, 100 फ्रेंड आपस में कर सकेंगे बातें
100 लोग एकसाथ करेंगे बात
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टेंट मैसेजिंग एप हाइक अपने यूजर्स को अट्रैक्ट करने का नया प्लान लेकर आया है। कंपनी ने सभी एंड्रायड हाइक यूजर्स के लिए फ्री ग्रुप कॉलिंग की फैसेलिटी उपलब्ध करा दी है। इसमें ज्यादा से ज्यादा 100 लोग आपस में एकसाथ बात कर सकेंगे। यही नहीं हाइक ने ग्रुप चैट के अंदर एक सिंगल कॉल बटन दिया है जिस पर प्रेस करते ही ग्रुप से जुड़े सभी मेंबर्स के पास ऑटोमेटिक कॉल चली जाएगी।
कैसे किया जाएगा इस्तेमाल
फिलहाल कंपनी ने फ्री कॉलिंग की सुविधा तो दे दी है। यूजर्स अगर इसका इस्तेमाल करना चाहे तो उसे हाइक कॉल बटन को प्रेस करना होगा। बटन दबते ही यह कॉल ग्रुप में जुड़े सभी मेंबर्स के पास पहुंच जाएगी। इसके बाद जो भी मेंबर बात करेगा, वह ग्रुप में मौजूद सभी लोगों को सुनाई देगी। हालांकि यहां ध्यान रहे कि जो ग्रुप मेंबर कॉल डिसकनेक्ट कर देगा वह कॉलिंग के दौरान खुद ही बाहर हो जाएगा।
200 मिलियन यूजर्स है टारगेट
हाइक मैसेंजर के फाउंडर और सीईओ केविन भारती मित्तल का कहना है कि, कई हाइक यूजर्स ग्रुप कॉल को लेकर कंप्लेन किया करते थे। ऐसे में कंपनी ने एक सिंगल बटन से ही फ्री में ग्रुप कॉल की सुविधा उपलब्ध करा दी है। अब एक टैप करते ही दोस्तों से आराम से बातें हो जाएंगी। फिलहाल हाइक में यह नया फीचर कंपनी की मार्केटिंग कैंपेन का एक हिस्सा है। कंपनी का लक्ष्य 200 मिलियन हाइक यूजर्स करना है। गौरतलब है कि हाल ही में कंपनी ने हाइक मैसेंजेर को अपडेट किया था। कंपनी का दावा है कि यह नया अपडेट मैसेंजर स्लो नेटवर्क कंडीशन में भी अच्छे से काम करने में समर्थ है।