मंहगे होने वाले हैं ताज महल के टिकट
एएसआई ने अधिसूचना जारी कर दी जानकारीआगरा विकास प्राधिकरण ने अपनी ओर से अधिसूचना जारी करके कहा है कि ताजमहल देखने के लिए विदेशी सैलानियों को अब 1250 और देसी सैलानियों को 40 रुपये के टिकट खरीदने होंगे। इस मामले में कोई भी व्यक्ति अपनी आपत्ति आने वाले 45 दिनों में दर्ज करा सकता है अन्यथा उसके बाद इन दरों को लागू कर दिया जाएगा। बढ़ी हुई दरें तीन गुनी तक हो सकती हैं। अभी तक विकास प्राधिकरण ने टोल टैक्स के रेट्स में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को इसमें शामिल नहीं किया है। पुरातत्व विभाग ने टिकटों में बढ़ोतरी के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी कर उसे सार्वजनिक कर दिया। आपत्तियां दिल्ली पुरातत्व विभाग के मुख्यालय में दर्ज होंगी
इस अधिसूचना को सभी स्मारकों और सर्किल कार्यालयों में लगा दिया गया है। रेट की बढ़ी हुई दरों पर 45 दिन तक कोई भी अपनी आपत्ति दाखिल कर सकता है। आपत्तियां सीधे दिल्ली स्थित पुरातत्व विभाग के मुख्यालय में दर्ज कराई जा सकती हैं। इन पर विचार करने के बाद संशोधित टिकटों की दरों को लागू किया जाएगा।नवंबर से लागू होंगी नयी दरें
पुरातत्व विभाग के सूत्रों के अनुसार नई दरें एक नवंबर से लागू होने की संभावना है। फिल्हाल ताजमहल में विदेशी सैलानियों की जो टिकट 250 रुपये की है वह बढ़े हुए रेट्स के बाद 750 रुपये हो जाएगी। साथ ही विकास प्राधिकरण टोल टैक्स 500 रुपये लेता है, इस प्रकार दोनों को मिलाकर विदेशी पर्यटकों को 1250 रुपये की टिकट लेनी होगी। दूसरी तरफ भारतीय यात्रियों को 10 के स्थान पर 30 रुपये की टिकट लेनी होगी जिसमें प्राधिकरण के टोल टैक्स के 10 रुपए और मिलाने पर ये टिकट 40 रुपये की हो जाएगी।पूरे देश के साथ सार्क कंट्रीज में भी बढ़ सकती हैं टिकट दरेंइसी तरह का परिवर्तन देश भर के सभी स्मारकों की टिकट दर में आयेगा जिससे टिकटों की कीमत तीन गुनी बढ़ने की संभावना है। इन में भी टोल टैक्स के रूप में प्राधिकरण की राशि अलग से शामिल होगी। ये भी पता चला है कि सार्क देशों की टिकट में भी तीन गुने की तक की वृद्धि हो सकती है। अगर इन इलाकों में शूटिंग करने की इजाजत लेनी होगी तो उसके लाइसेंस टैक्से में तीन गुना तक की बढ़ोत्त री हो सकती है।
Hindi News from India News Desk