चीन में इन दिनों आई प्राकृतिक आपका से काफी तबाही मच गई है. जिसमें की कई लोगों के मरने और कई के घायल होने की खबर बताई जा रही है. फिलहाल पहाड़ी क्षेत्र में आये इस भूस्‍खलन में राहत और बचाव कार्य जारी है.

हाई-वे के निकट हुआ हादसा
चीन के शांग्सी प्रांत के गांगुआन काउंटी में शनिवार को भूस्खलन में 19 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गये हैं. स्थानीय प्रसाशन के अनुसार, जिस जगह पर भूस्खलन हुआ है वहां राजमार्ग के निर्माण कार्य में लगे मजदूर एक बड़े से शयनागार में सोये हुये थे, जो इस दुर्घटना की चपेट में आ गये.
9 लोगों की मौके पर हुई मौत
न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, इस दुर्घटना में 9 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. चीन के पहाड़ी क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिये लगातार पेड़ों की कटाई से मिट्टी ढीली पड़ गई है, जिसके कारण यह क्षेत्र भूस्खलन के लिहाज से बेहद संवेदनशील हो गया है.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari