हाई-टेक शादियां: पंडित और बारातियों की जगह ले रहे रोबोट
शादी का कारोबार केवल ब्रिटेन में दस अरब यूरो का है, तो आप कल्पना कर सकते हैं कि शादी के क्षेत्र में तकनीक को बढ़ावा देने वाली कंपनियां इस तेज़ी से विकसित हो रहे बाज़ार को लेकर कितनी बेताब हैं.शादी के क्षेत्र में जहां परंपराओं का बोलबाला है, वहां छोटे कारोबारी बदलाव का रास्ता खोल रहे हैं.बीबीसी ने ब्राइड-टू-बी की इला विलियम्सन से पूछा कि शादियां कितनी हाई-टेक हो सकती हैं?छवि ही सबकुछ है
तकनीक का समर्थन करने वालों का दावा है कि शादी की इस तकनीक को लोकप्रिय होने में सालों लगेंगे. लेकिन एक व्यवसायी का कहना है कि शादी का उद्योग काफ़ी परिपक्व हो गया है.
स्टूप्रिंट डॉट कॉम के प्रबंध निदेशक क्रिस ह्यूग्स ने बीबीसी को बताया, "18 महीने पहले इस रियलिटी प्रिंटिंग तकनीक की धीमी शुरुआत हुई थी. यह तेज़ी से लोगों के बीच लोकप्रिय हो रही है. इसके विस्तार के पीछे स्मार्ट फ़ोन के बढ़ते उपभोक्ताओं, 4-जी नेटवर्क और विज्ञापन अभियानों का बड़ा हाथ है."रोबोटिक रोमांसजापानी पति-पत्नी तोमोहिरो शिबाता और सातोको का मानना है कि कोई भी आधुनिक शादी रोबोट के बग़ैर संभव नहीं है. साल 2010 में हुई इस जोड़े की शादी में आई-फ़ेरी नाम के रोबोट का खास योगदान था. इस रोबोट की क़ीमत तब 46,000 हज़ार यूरो थी.साल 2014 तक रोबोट के माध्यम से शादी और ज़्यादा लोगो तक उपलब्ध हो जाएगी. इस बीच 'वेडिंगबोट ऑस्कर' रोबोट की लांचिंग के चलते लोगों की उम्मीदें बढ़ गई है."मैं ख़ासतौर पर जीपीएस के ऊफर भरोसा नहीं करुंगा. वर्तमान में उपलब्ध तकनीक के अनुसार रिंग में ऐसी बैटरी लगाना संभव नहीं है, जो लंबे समय तक चले."-बेंजामिन कोक्स, अमरीका के इंजीनियरऑस्कर दो फीट का रोबोट है. यह पुरोहित, दुल्हन के सहायक के साथ-साथ मेहमान की भी भूमिका निभा सकता है.इस रोबोट के आविष्कारक जॉन शिमिंग ने बताया, "जब मैने साल 2012 में पहला होम-मेड रोबोट बनाया तो मेरे दोस्त मार्क और सारा शादी के मौके पर उसकी उपस्थिति को लेकर मज़ाक कर रहे थे."
मैनें उनसे कहा, "मैं एक परंपरागत रोबोट बना रहा हूं. अगर इसकी विशेषताओं का विस्तार किया जाए तो अन्य लोग भी रोबोट की सेवाएं लेने में रुचि लेंगे."आई थ्री ट्रैकर