फ़ि‍ल्‍म ‘फ़ैन’ पर लगे कहानी चोरी के आरोप पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ ख़ान ने कहा कि फ़िल्म की कहानी मौलिक है।


शाहरुख ने कहा, ''फ़िल्म मौलिक सोच पर आधारित है। एक अभिनेता और उसके फ़ैन की कहानी है। इसके कई पहलू हो सकते हैं। यह संभव है कि कोई पहलू किसी की कहानी से मिलता हो।''यशराज बैनर तले बनी फ़िल्म ‘फ़ैन’ 15 अप्रैल को रिलीज़ के लिए तैयार है।महेश का दावा है कि ‘अभिनेता’ की कहानी उन्होंने साल 1994 में लिखी थी और 1997 में रजिस्टर करवाई थी।महेश ने कहा, ''मैंने शाहरुख़ को दिमाग़ में ही रखकर यह कहानी लिखी थी। 1997 में ‘दिल तो पागल है’ की शूटिंग के समय मैंने यह कहानी यश चोपड़ा को सुनाई। कहानी को सुनकर उन्होंने मेरी पीठ थपथपाई थी।''वह कहते हैं कि 1998 में मैंने शाहरुख़ को भी यह कहानी सुनाई थी और उन्हें भी पसंद आई थी। इसके बाद यशराज फ़िल्म्स के चक्कर काटता रहा, ताकि फ़िल्म बन जाए।
वहीं फ़िल्म के प्रमोशन में व्यस्त शाहरुख़ ख़ान ने कहा, ''मुझे इस केस के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। ‘कॉपी’ करने का आरोप बेबुनियाद है।''शाहरुख़ ने बताया कि उनकी फ़िल्म ‘रा-वन’ पर भी ऐसे आरोप लगे थे। आरोप लगाने वालों को उन्होंने पूरी फ़िल्म फ़ॉरवर्ड करके दिखाई और कोर्ट ने भी देखा।


शाहरुख़ यह भी कहते हैं कि फ़िल्म बन गई है और चोरी का आरोप लगाने वालों की फ़िल्में अब तक बनी भी नहीं हैं।महेश के अलावा मोहन कुमार नाम के स्क्रिप्ट राइटर ने भी स्क्रिप्ट चोरी का आरोप लगाया है। मोहन का दावा है कि उन्होंने 2009 में यह कहानी लिखी थी और फ़िल्म राइटर्स एसोसिएशन में रजिस्टर भी कराया था।मोहन का दावा है कि उनकी कहानी पर ‘डमी’ नाम की फ़िल्म भी बन चुकी है। मोहन ने अपने फ़ेसबुक पेज पर एक पोस्ट में मामले को हाईकोर्ट ले जाने की बात कही थी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh