साउथ अफ्रीका के धुरंधर बल्‍लेबाजों में से एक हर्शल गिब्‍स का जन्‍म 23 फरवरी 1974 को हुआ था। 44 साल के हो चुके गिब्‍स का करियर काफी विवादित रहा है। उन पर मैच फिक्‍सिंग का भी आरोप लगा जिसके बाद उन्‍हें लाइफ टाइम के लिए बैन कर दिया गया था। आइए जानें उनके बारे में कुछ ऐसी ही रोचक बातें...


फुटबॉल थी पहली पसंददाएं हाथ के पूर्व साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हर्शल गिब्स को क्रिकेट ज्यादा पसंद नहीं था। स्कूल स्तर पर वह रग्बी और फुटबॉल के अच्छे खिलाड़ी माने जाते थे। बाद में किसी की सलाह पर उन्होंने क्रिकेट पर ध्यान देना शुरु किया। इसके बाद जो उन्होंने क्रिकेट खेला वह दुनिया के सामने है। 21वीं शताब्दी की शुरुआत में अफ्रीकी टीम में गिब्स से धुरंधर कोई बल्लेबाज नहीं था। गिब्स को सामने बैटिंग करता देख गेंदबाज काफी घबराते थे।175 रनों की आतिशी पारी के लिए किया जाता है याद
हर्शल गिब्स को उनकी तेजतर्रार पारी के लिए याद किया जाता रहा है। 12 मार्च 2006 को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच ऐसा ही एक ऐतिहासिक वनडे खेला गया जिसमें रनों की खूब बारिश हुई। उस वक्त 300 और 350 का स्कोर काफी बड़ा माना जाता था, मगर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 433 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था। उस वक्त 50 ओवर में इतना बड़ा स्कोर किसी टीम ने नहीं बनाया था। सभी को लगा कि साउथ अफ्रीका यह मैच आसानी से हार जाएगी। परंतु जब हर्शल गिब्स मैदान पर उतरे तो उन्होंने ऐसी आतिशी पारी खेली कि कंगारुओं के मुंह से जीत छीन ली। गिब्स ने इस पारी में 111 गेंदों में 175 रन ठोंककर अफ्रीकी टीम को जीत दिला दी।टी-20 में सबसे ज्यादा पिटने वाले 5 भारतीय गेंदबाज, चहल का नाम सबसे ऊपरवनडे में 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने वाले इकलौते खिलाड़ीइंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में छह बॉल पर छह छक्के लगाने वाले हर्शल गिब्स दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने यह कारनामा 2007 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के गेंदबाज वान बुगें के एक ओवर की सभी गेंदों पर छक्के जड़कर किया था। बुगें ने इसके बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari