साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स आज 45 साल के हो गए। गिब्स दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे में छह गेंदों में लगातार छह छक्के लगाए हैं। आइए जानें उन्होंने कैसे किया था ये कारनामा...

कानपुर। 23 फरवरी 1974 को केपटाउन में जन्में दाएं हाथ के पूर्व साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हर्शल गिब्स दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं। साल 1996 में भारत के खिलाफ अपने अंतरर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले हर्शल गिब्स ने कुल 90 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 41.95 की औसत से 6167 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 26 अर्धशतक निकले। वहीं एकदिवसीय मैचों की बात करें तो उनके नाम 248 मैचों में 36.13 की औसत से 8094 रन दर्ज हैं। वनडे में उन्होंने 21 शतक और 37 अर्धशतक भी जड़े हैं। गिब्स ने 23 टी-20 मैच भी खेले जिसमें उन्होंने 400 रन बनाए।
क्रिकेट नहीं करते थे पसंद
दाएं हाथ के पूर्व साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हर्शल गिब्स को क्रिकेट ज्यादा पसंद नहीं था। स्कूल स्तर पर वह रग्बी और फुटबॉल के अच्छे खिलाड़ी माने जाते थे। बाद में किसी की सलाह पर उन्होंने क्रिकेट पर ध्यान देना शुरु किया। इसके बाद जो उन्होंने क्रिकेट खेला वह दुनिया के सामने है। 21वीं शताब्दी की शुरुआत में अफ्रीकी टीम में गिब्स से धुरंधर कोई बल्लेबाज नहीं था। गिब्स को सामने बैटिंग करता देख गेंदबाज काफी घबराते थे।

हारा हुआ मैच जीता दिया टीम को

हर्शल गिब्स को उनकी तेजतर्रार पारी के लिए याद किया जाता रहा है। 12 मार्च 2006 को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच ऐसा ही एक ऐतिहासिक वनडे खेला गया जिसमें रनों की खूब बारिश हुई। उस वक्त 300 और 350 का स्कोर काफी बड़ा माना जाता था, मगर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 433 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था। उस वक्त 50 ओवर में इतना बड़ा स्कोर किसी टीम ने नहीं बनाया था। सभी को लगा कि साउथ अफ्रीका यह मैच आसानी से हार जाएगी। परंतु जब हर्शल गिब्स मैदान पर उतरे तो उन्होंने ऐसी आतिशी पारी खेली कि कंगारुओं के मुंह से जीत छीन ली।
नशे की हालत में बनाए थे रन
हर्शल गिब्स ने उस मैच में 175 रन नशे की हालत में बनाए थे। गिब्स ने अपनी ऑटोबॉयोग्राफी 'टू द प्वॉइंट : द नो होल्ड्स-बार्ड ऑटोबॉयोग्राफी' में इस बात का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा कि उस मैच से ठीक एक रात पहले उन्होंने जमकर शराब पी थी। नशा इतना चढ़ा कि मैच वाले दिन भी वह हैंगओवर में थे। यही वजह है कि उन्होंने इतने रन बना दिए।

वनडे में 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी
इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में छह बॉल पर छह छक्के लगाने वाले हर्शल गिब्स दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने यह कारनामा 2007 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के गेंदबाज वान बुगें के एक ओवर की सभी गेंदों पर छक्के जड़कर किया था। बाद में गिब्स ने छह छक्के लगाने का राज बताया था। तब गिब्स ने कहा था, उस मैदान में सामने की बाउंड्री काफी छोटी थी। चार छक्के लगाने के बाद मैंने क्रीज के अंदर जाकर शाॅट लगाने के बारे में सोचा मगर तुरंत फैसला बदला और क्रीज पर खड़ा रहा। ये निर्णय मेरे लिए बेहतर साबित रहा और बाकी दो छक्के भी अासानी से लगा दिए। खैर इसके बाद गिब्स का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।

View this post on Instagram🤯 6, 6, 6, 6, 6, 6 🤯 The first batsman to hit six sixes in an over in international cricket, and so far the only man to achieve this feat at an ODI @cricketworldcup! On @herschellegibbs' birthday, relive that explosive over from South Africa's #CWC7 clash against the Netherlands. #birthday #happybirthday #cricket #lovecricket #southafrica

A post shared by ICC (@icc) on Feb 22, 2019 at 10:11pm PST


मैच फिक्सिंग ने खत्म किया था करियर
हर्शल गिब्स जितने महान खिलाड़ी थे उनके करियर का अंत उतना ही खराब हुआ। 2000 में उन्होंने तत्कालीन कप्तान हैंसी क्रोनिए के कहने पर मैच फिक्सिंग की थी। इस बात का खुलासा गिब्स ने अपनी किताब में किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि 1996 में भारत दौरे पर भी हैंसी ने मैच फिक्सिंग की पेशकश की थी। फिक्सिंग के लिए गिब्स पर लाइफ बैन लगा था।

Ind vs Aus : टी-20 में बतौर कप्तान विराट कोहली करते हैं सबसे खराब बल्लेबाजी


पांच साल से IPL में नहीं बिक रहे इस भारतीय बल्लेबाज ने ठोंकी पहली टी-20 सेंचुरी

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari