हीरो मोटरकॉर्प ने अनवेल किए 15 नए टूव्हीलर्स
कंपनी ने बताया कि वो कुछ ही महीनों में टर्की और इजिप्ट के मार्केट्स में भी एंट्री करने वाली है और एंट्री लेवेल के लिए लो कॉस्ट बाइक्स बनाने के लिए भी काम कर रही है.
नए प्रोडक्ट्स जो शोकेस किए गए उसमें रिफ्रेश्ड टॉप एंड बाइक करिज्मा आर, जेडएमआर, स्प्लेंडर आई-स्मार्ट और प्लेजर स्कूटर का नया वेरियंट है. हीरो मोटरकार्प के मेनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पवन मुंजल का कहना है कि दो साल पहले शुरू हुई हीरो की सोलो जर्नी और इस दो साल के टाइम स्पैन में एक्जिस्टिंग लाइन-अप में नेक्स्ट जेनेरेशन टेकनोलॉजी और नए फीचर्स एड करके सिगनिफिकेंट अपग्रेडेशन किए गए हैं.
पिछले महीने मोटर कार्प ने अनाउंस किया था कि अगले साल के मार्च तक हीरो मार्केट में अपनी लीडरशिप पोजीशन को मेंटेन करने के लिए 15 नई बाइक्स लॉन्च करेगी पर ये सारे मॉडल्स इसी साल लॉन्च कर दिए गए हैं. इस नए लाइन अप में होगा हाई एंड बाइक करिज्मा का रिफ्रेश्ड वर्जन. हीरो के साथ यूएस बेस्ड पार्टनर एरिक ब्युएल रेसिंग(ईबीआर) के टाई-अप के बाद ये हीरो की पहला कमर्शियल मॉडल है जिसे डेवलप करने में यूएस बेस्ड पार्टनर एरिक ब्युएलरेसिंग(ईबीआर) ने मेजर रोल प्ले किया है.
इन नई अनवेल की गई बाइक्स में से मैक्सिमम अक्टूबर से दिस्बर तक मार्केट में आ जाएंगी. इस प्लानिंग को देखकर लगता है कि कंपनी फेस्टिव सीजन को कैश करने के मूड में हैं. एक्जिस्टिंग मॉडल्स के रिफ्रेश्ड वर्जन के अलावा कंपनी की रिसर्च एंड डेवलप्मेंट टीम ने कुछ इन्नोवेशंस भी किए हैं.
मुंजल ने ये भी कहा कि 2011 में जब हीरोमोटो कार्प ने अपनी आइडेंटिटी रिवील की थी तब कंपनी ने 3 साल में 50 नए प्रोडक्ट्स लाने का प्रॉमिस किया था. अभी कंपनी ने 15 प्रोडक्ट्स अनवेल कर दिए हैं और बचे हुए 35 प्रोडक्ट्स जल्द ही रिवील किए जाएंगे.
मुंजल ने लो कॉस्ट बाइक्स के बारे में बताया कि उनकी रिसर्च एंड डेवलपमेंट बाइक्स की कॉस्ट को कम करने की कोशिश में लग रही है. इन लो कॉस्ट बाइक्स की कॉस्ट कंपनी की एंट्री लेवेल बाइक एचएफ डॉन की प्राइस से भी कम होगी पर इसकी कॉस्ट के बारे में कुछ भी नहीं बताया. एचएफ डॉन का करेंट प्राइस Rs 37,000 है.