दोपहिया वाहनों की दिग्‍गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को स्‍कूटर के दो नए मॉडल लॉन्‍च कर दिए हैं। यह दोनों स्‍कूटर कंपनी ने खुद ही बनाए हैं। जिसके चलते हीरो मोटोकॉर्प स्‍कूटर कैटेगरी में अपनी पकड़ मजबूत बनाता जा रहा है।

काफी स्टाईलिश हैं दोनों स्कूटर
हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को स्कूटर के दो नए मॉडल लॉन्च किए। कंपनी ने इन्हें खुद विकसित किया है। दिल्ली में मेस्ट्रो एज की शोरूम में कीमत 49,500 से 50,700 रुपए के बीच है। डुएट की कीमत फिलहाल नहीं बताई गई है। इसकी बिक्री बाद में शुरू की जाएगी।

डिजाइन यूथ को करेगी टारगेट

नए स्कूटर युवाओं को ध्यान में रखकर लॉन्च किए गए हैं। स्कूटर मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प की बाजार हिस्सेदारी करीब 13 फीसदी है। कंपनी इसे 24 फीसदी तक पहुंचाना चाहती है। कंपनी के सीएमडी पवन मुंजाल के मुताबिक नए स्कूटर लॉन्च करने के लिए यह बिलकुल सही समय है। त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है। कंपनी को इसका फायदा मिलेगा। बताते चलें कि इस समय कंपनी माइस्ट्रो और प्लेजर की बिक्री करती है, जो यूथ को काफी पसंद आते हैं।

inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari