जानें हिचकी आने पर क्यों कहा जाता है कि कोई आपको कर रहा याद
क्यों आती है हिचकी
हिचकी क्यों आती है इसका एक साइंटिफिक रीजन है। दरअसल हमारी छाती और पेट के बीच में एक डायफ्राम होता है। जब हमारे पेट में अम्ल या गैस बढ़ जाती है तो डायफ्राम उत्तेजित होकर सिकुड़ जाता है। इस स्थिति में फेफड़ों में जाने वाली हवा रूकावट के कारण एक अजीब-सी आवाज पैदा करती है। इसी को आम भाषा में हिचकी आना कहते हैं। ठंडा पानी पीने से हिचकी आना बंद हो जाती है क्योंकि ठंडे पानी से डायफ्राम में हुई उत्तेजना समाप्त हो जाती है। थोड़ी देर साँस रोकने या अचानक ही किसी डरावनी चीज के देखने पर हिचकी आना बंद हो जाती है।
इसलिए बोला जाता है कि कोई कर रहा याद
भारत में हिचकी को दूर करने के अलग-अलग नुस्खे हैं। जैसे आपको हिचकी आ रही है तो कोई याद कर रहा होगा। सही नाम सोच लेने पर हिचकी रुक जाएगी। इसी तरह किसी को हिचकी चल रही है तो शुभचिंतक साथ वाला एकदम से कोई शॉक करने वाली बात कह देगा, इस मान्यता की वजह से कि अचानक ऐसा कर देने से हिचकी रुक जाएगी। दरअसल ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि हिचकी आने वाले व्यक्ित का ध्यान बांट दिया जाए। दरअसल जब आप अपने दिमाग पर जोर डालते हैं कि कौन आपको याद कर रहा है, इससे दिमाग हिचकी आने की बजाए दूसरी बात सोचने लगता है और आपकी हिचकी रुक जाती है।