बुधवार को लॉन्‍च हुआ रिंगिंग बेल्‍स का फ्रीडम 251 स्‍मार्टफोन पिछले 24 घंटे से चर्चा का विषय बना हुआ है। गुरुवार सुबह 6 बजे जब कंपनी ने फोन की बुकिंग शुरु की तो कुछ मिनटों में ही इसकी वेबसाइट क्रैश हो गई। खैर यह हैंडसेट अपने फीचर्स से ज्‍यादा 251 रुपये की कीमत को लेकर लोगों के बीच उत्‍सुकता बनाए रखे हुए है। तो आइए जानते हैं इस कंपनी का कौन है मालिक और इतनी कम कीमत में क्‍यों उतारा यह फोन....


पांच महीने पुरानी है कंपनीRinging Bells Private Limited एक प्राइवेट कंपनी है जिसकी स्थापना 16 सितंबर 2015 को हुई थी। यह एक गैर-सरकारी कंपनी है जोकि दिल्ली में रजिस्टर्ड है। कंपनी के डॉयरेक्टर मोहित कुमार गोयल, सुषमा देवी और राजेश कुमार हैं। कंपनी का शेयर कैपिटल एक करोड़ रूपये का है। एमिटी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट पास मोहित फेसबुक पर 'Cutemohit' नाम से जाने जाते हैं। रिंगिंग बेल्स कंपनी को अभी पांच महीने ही हुए हैं ऐसे में फ्रीडम 251 स्मार्टफोन लॉन्च करके कंपनी भी चर्चा में आ गई है।कंपनी इस तरह निकालेगी लागत
कम कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से एक बयान जारी हुआ है। रिंगिंग बेल्स के प्रेसिडेंट अशोक चड्ढा ने लॉन्चिंग इवेंट में कहा, इस साल के आखिर तक हम फ्रीडम 251 स्मार्टफोन का हार्डवेयर भारत में बनाएंगे। बाद में इसे 100 पर्सेंट मेड इन इंडिया कर देंगे। हम इसके लिए नोएडा और उत्तराखंड में पायलट प्रोजेक्ट ला रहे हैं। इसकी कॉस्ट 500 करोड़ रुपये और टारगेट कैपिसिटी हर महीने 5 लाख यूनिट की होगी। ऐसे पांच मैन्युफैक्चरिंग सेंटर हम बनाएंगे। लेकिन शुरुआत में हम ढाई लाख ऑर्डर के बाद बुकिंग रोक देंगे। बिल ऑफ मटीरियल्स के हिसाब से इस स्मार्टफोन की कॉस्ट 2000 रुपये है। भारत में बनाकर हम इसमें से 400 रुपये बचा लेंगे। ऑनलाइन बेचकर हम इससे 400 रुपये और बचा लेंगे। अगर प्री-ऑर्डर पर नंबर बढ़ेगा तो हम 400 रुपये और सेव कर लेंगे। कंपनी का कहना है कि वह इस फोन के लिए कोई गवर्नमेंट सब्सिडी नहीं ले रही है, न ही प्रोजेक्ट में सरकार का कोई डिपार्टमेंट शामिल है।inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari