आपने इंडियन आर्मी नेवी और एयर फोर्स के जवानों को कई बार सैल्‍यूट करते हुए देखा होगा। उनके द्वारा किया गया ये सैल्‍यूट सम्‍मान देने का एक तरीका है लेकिन आपने कभी इस बात पर ध्‍यान नहीं दिया होगा कि जल थल और वायुसेना के जवानों का सैल्‍यूट करने का तरीका एक दूसरे से अलग होता है। आईए जानते है कि आखिर क्‍यों अलग है इनके सैल्‍यूट करने के तरीके।



इंडियन एयरफोर्स
साल 2006 में इंडियन एयरफोर्स के सैल्यूट करने के तरीके में बदलाव किया गया था। पहले एयर फोर्स का सैल्यूट करने का तरीका आर्मी के तरह ही था। नए तरीके में सैल्यूट करते समय हथेली 45 डिग्री के एंगल पर झुकी होनी चाहिए। इसके साथ ही दायां हाथ आगे की ओर थोड़ा सा उठा होना चाहिए। उनका सैल्यूट करने का स्टाइल आर्मी और नेवी के बीच का सैल्यूट स्टाइल है। एयरफोर्स ने ये स्टाइल इसलिए अपनाया क्योंकि वो सेना के बाकी दोनों अंगों से अपना स्टाइल अलग रखना चाहते थे।

इंडियन नेवी
नेवी में सैल्यूट करते वक्त हथेली जमीन की तरफ 90 डिग्री के एंगल में झुकी होती है। ऐसा सैल्यूट वो इसलिए करते हैं क्योंकि पहले जवान जब जहाज पर काम किया करता थे तो कई बार उनके हाथ ग्रीस या ऑयल की वजह से गंदे हो जाते थे। अपने इस गंदे हाथ को छुपाने के लिए और सीनियर्स को रिस्पेक्ट देने के लिए वो अपनी हथेलियों को नीचे की ओर झुका कर सैल्यूट करते थे। तब से आजतक इंडियन नेवी में सब इसी तह से सैल्यूट करते आ रहें हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma