सुप्रीम कोर्ट ने श्रेया की याचिका पर सुनवाई करते हुए अपने ऐतिहासिक फैसले में सोशल मीडिया पर अभिवयक्ति की आजादी को अब और भी मजबूत कर दिया है. आइये जानें कुछ ऐसे खास मामलों के बारे में जिनको लेकर किया गया है धारा 66 ए का गलत इस्‍तेमाल. जैसा कि सर्वविदित है कि इस कानून का सबसे ज्‍यादा दुरुपयोग सरकारों ने किया. इसके चलते यह कानून काफी विवादों में आ गया था.

मशहूर कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी
2012 में मशहूर कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी को उनके एक कार्टून की वजह से मुंबई में गिरफ्तार कर लिया गया था. असीम त्रिवेदी ने अपने कार्टून में संसद में व्याप्त भ्रष्ट्राचार को निशाना बनाया था.
शाही ढाडा व रेनू श्रिनिवासन
मुंबई की वो दो लड़कियां, जिन्होंने 2012 में बाला साहब ठाकरे की मौत के बाद मुंबई बंद का विरोध किया था. इसके साथ ही इन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा था. इसके चलते इन दोनों युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. सिर्फ इतना ही नहीं जिन लोगों ने इस पोस्ट को लाइक भी किया, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया था.
अंबिका महापात्रा व सुब्रत सेन गुप्ता
पश्चिम बंगाल के जाधवपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अंबिका महापात्रा व उनके पड़ोसी सुब्रत सेन गुप्ता का नाम तो याद ही आ रहा होगा आपको. इनको ममता बनर्जी का कार्टून बनाने के बाद जेल की हवा खानी पड़ी थी. महापात्रा ने कोर्ट के फैसले को आम आदमी की एक बड़ी जीत बताया है.
रवि श्रिनिवासन
2012 में बिजनेसमैन रवि श्रीनिवासन को पांडिचेरी पुलिस ने केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ती चिंदंबरम के खिलाफ ट्विट के चलते गिरफ्तार कर लिया था.  बता दें कि श्रीनिवासन ने कार्ती को भ्रष्ट बता डाला था.
मयंक शर्मा व केवी रॉव
2012 में ही मुंबई में पुलिस ने एक राजनेता के खिलाफ फेसबुक पर पोस्ट के चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
किश्तवाड़ ग्रुप
2012 में किशोरी शर्मा, बंसी लाल व मोती लाल शर्मा को फेसबुक पर एक आपत्तिजनक धार्मिक वीडियो को टैग करने को लेकर गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके चलते उन्हें 40 दिनों तक सलाखों के पीछे रहना पड़ा था.
कंवल भारती
उत्तर प्रदेश की IAS अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को सस्पेंड करने पर इन्होंने फेसबुक पर अखिलेश सरकार के खिलाफ फेसबुक पर टिप्पणी कर दी थी. इस वजह से इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था
राजीश कुमार
PM नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट लिखने पर CPIM कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया था.
देवु चांदोकर
PM नरेंद्र मोदी के खिलाफ देवु ने एक फेसबुक पेज पर कमेंट कर दिया था. इसके सदस्यों की संख्या 47000 है. इसके चलते उन्हें गिरप्तार कर लिया गया था.  

यूपी का छात्र
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक 15 साल के छात्र को महज इसलिए गिरफ्तार किया गया था, क्योंकि उसने आजम खां के खिलाफ फेसबुक पर एक पोस्ट को शेयर कर लिया था.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma