अक्‍सर घरों मे ऐजे बहुत से गैजेट्स पाए जाते हैं जो बेकार पड़े रहते हैं। लेकिन इनका सही इस्‍तेमाल कर लिया जाए तो इन्‍हें फिर नई जिंदगी दी जा सकती है। आपको बस कुछ हार्डवेयर स्‍िक्‍लस की जानकारी रखनी होगी और यह पुराने गैजेट्स फिर से आ सकेंगे काम। पढ़ें पूरी खबर...

Step 1: Is it still working?
अगर घर में कोई ऑडियो सिस्टम बेकार पड़ा है, तो सबसे पहले उसे चेक करें कि यह वर्किंग कंडीशन में है कि नहीं। यानी कि ऑडहयो सिस्टम को प्लग-इन कर लें। ज्यादातर ऑडियो सिस्टम में 3.5mm जैक या RCA जैक लगा होता है। ऐसे में आपको ऑडियो सिस्टम के जैक के अनुसार कनेक्टर की आवश्यकता होगी। वहीं अगर गोल्ड प्लेटेड वाली 3.5mm to 3.5mm/RCA/6.5mm cable मिल जाए तो ज्यादा बेहतर होगा। इसके बाद पोर्टेबल म्यूजिक प्लेयर या फोन को इस केबल के जरिए कनेक्ट कर दें। अब अगर आपका साउंड सिस्टम लाउड म्यूजिक के साथ बज रहा है, तो आपका इसका आनंद उठा सकते हैं।
Step 2: Check the input/output ports and wires
अब अगर पहले स्टेप के बाद साउंड में किसी तरह का इंटरफेरेंस दिखाई देता है, तो ऑडियो जैक (input port) और स्पीकर टर्मिनल (output port, usually placed in the back to connect external speakers) को चेक करें। यदि यह डॉर्क ग्रे या ब्राउन नजर आता है, तो समझ लीजिए यह खराब हो गया। ऐसे में आपके पास कनेक्टर को बदलने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं होगा। वहीं पुराने hi-fi ऑडियो सिस्टम की बात करें, तो आपको अच्छी क्वॉलिटी का ही कनेक्टर खरीदना होगा।
Step 3: Choose the right wireless audio receiver
यदि आपका स्पीकर अच्छा वर्क कर रहा है, तो आपको वॉयरलेस ऑडियो रिसीवर की जरूरत पड़ेगी। जोकि आपके फोन, लैपटॉप पीसी और टैबलेट आदि से ऑडियो सिग्नल रिसीव करके पुराने ऑडियो सिस्टम में भेज देगा। मार्केट में कई तरह के रिसीवर मिल जाएंगे, जो काफी कम कीमत के होंगे। यह करीब 600 रुपये तक मिल जाएंगे।

Step 4: Finish connection

मार्केट से खरीदे गए ब्लूटूथ रिसीवर को अब ऑडियो सिस्टम में लगे इनपुट पोर्ट से कनेक्ट कर दें। इसके बाद कबाड़ में पड़े ऑडियो सिस्टम का आप अच्छी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari