भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म 'MS Dhoni: The Untold Story' बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है। नीरज पांडेय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में धोनी के जीवन से जुड़े अनजाने पहलुओं को दिखाया गया है। वैसे आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए धोनी ने कई करोड़ रुपये लिए हैं। धोनी अकेले नहीं हैं जिन्होंने बॉयोपिक बनाने के लिए पैसे लिए हैं। इससे पहले यह स्टार भी अपनी फिल्म के बदले इतने रुपये ले चुके हैं....आइए पढ़ें...
Azhar : किसी शख्सियत पर फिल्म बनाना डायरेक्टर के लिए कभी भी आसान नहीं रहा है। खासतौर पर जब उस शख्सियत का विवादों से नाता रहा हो तो फिल्म राइटर को स्क्रिप्ट काफी सावधानीपूर्वक लिखनी पड़ती है। खैर फिल्म 'अजहर' के प्रमोशन इवेंट में डायरेक्टर टोनी डिसूजा से जब यह पूछा गया कि अजहरुद्दीन ने बॉयोपिक के लिए कितने पैसे लिए हैं तो उनका जवाब सुनकर हर कोई सन्न रह गया। टोनी ने बताया कि अजहरुद्दीन ने इसके एवज में एक रुपये तक नहीं लिया और उन्हें इस बात की काफी खुशी है। Paan Singh Tomar :
साल 2012 में पान सिंह तोमर के जीवन पर फिल्म बनी थी। इस फिल्म में लीड रोल में इरफान खान थे। फिल्म का निर्देशन तिग्मांशू धूलिया ने किया था। बताया जाता है कि पान सिंह ने अपनी बायोपिक के लिए 15 लाख रुपये लिए थे।
Bhaag Milkha Bhaag :
धावक मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म में मिल्खा की भूमिका में फरहान अख्तर थे और फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया था। मिल्खा सिंह ने अपनी बॉयोपिक के लिए सिर्फ एक रुपये लिया था।Bollywood News
inextlive from
Bollywood News Desk
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari