हॉलीवुड फिल्‍मे अपनी भव्‍यता के लिए जानी जाती है। बॉलीवुड में जहां एक फिल्‍म 50 से 60 करोड़ रुपय में तैयार हो जाती है वहीं हॉलीवुड में सिर्फ फिल्‍म के सेट को तैयार करने और फिल्‍म में रियल टच देने के लिए करोड़ो रुपये खर्च कर दिए जाते हैं। लॉर्ड ऑफ द रिंग्‍स से लेकर टाइटेनिक तक हर फिल्‍म ने अरबों का व्‍यापार तो किया ही साथ ही उन्‍होंने आस्‍कर जैसा अवार्ड भी जीता। हम आप को आज हॉलीवुड की उन फिल्‍मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें सिर्फ फिल्‍म का सेट तैयार करने में करोड़ों रुपये खर्च कर दिए गए।


टाइटेनिकटाइटेनिक 1997 के दौर में बनने वाली सबसे महंगे 1360 करोड़ रुपए बजट की फिल्म थी। इस फिल्म के सेट को तैयार करने में 2014 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। इस फिल्म ने 11 ऑस्कर अवॉर्ड जीते हैं। इस फिल्म में आरएमएस टाइटेनिक जहाज के हादसे को दिखाया गया है। फिल्म में समुद्र का सेट तैयार करने के लिए करीब 40 एकड़ में दो बड़े पानी के टैंक बनाए गए थे। इनमें 20 मिलियन (2 करोड़) गैलन पानी भरा गया था। फिल्म के सेट पर काम करने वाले सभी वर्कर्स को 2 महीने का ओवरटाइम भी दिया गया था।वाटरवर्ल्ड


1995 में आई साइंस फिक्शन मूवी वाटरवर्ल्ड का बजट 1169 करोड़ का था। यह फिल्म ध्रुवों पर जमा बर्फ के पिघलने से समुद्र के जलस्तर में होने वाली बढ़ोत्तरी और उससे दुनिया को होने वाले नुकसान पर थी। फिल्म का सेट तैयार करने के लिए कृत्रिम द्वीप जो कोरल रीफ और लगून से घिरे होते हैं तैयार किए गए थे। उस समय इस फिल्म के सेट को रियल लुक देने के लिए 149 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। हैलो डॉली

हैलो डॉली नाम की यह म्यूजिकल मूवी 1969 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कई बड़े सेट का इस्तेमाल हुआ था। फिल्म का बजट 170 करोड़ था। रियल लुक देने के लिए फिल्म का सेट तैयार करने में करीब 27 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। इसके लिए पॉपुलर हार्मोनिया गार्डन तैयार किया गया था।इन्टॉलरेंसइन्टॉलरेंस एक पीरियड एपिक ड्रामा फिल्म थी। इस फिल्म का सेट तैयार करने के लिए ग्रेट वॉल ऑफ बेबीलोन की करीब 300 फीट ऊंची रेप्लिका तैयार की गई थी। इसके लिए 1000 फीट ऊंचे खंभे और 5300 फीट चौड़ी मूर्तियां तैयार की गई थीं। 319 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म के सेट को तैयार करने में 17 करोड़ की लागत आई थी। क्लियोपेट्रा1963 के दौर में बनी क्लियोपेट्रा दुनिया की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में मिस्र की सभ्यता को दिखाया गया है। फिल्म को रियल लुक देने के लिए कई रियल बिल्डिंग्स तैयार की गई थीं। उस दौर में फिल्म का बजट 300 करोड़ था। फिल्म के सेट को भव्य बनाने में 14 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। फिल्म ने 4 एकेडमी अवॉर्ड जीते थे।

Entertainment News inextlive from Entertainment News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra