हर फिक्र को धुएं में उड़ाने वाले लीजेंड Dev Anand के 100 साल, जानें उनकी कुछ अनसुनी खास बातें
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Dev Anand बॉलीवुड के ऐसे एक्टर थे जो अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी स्टाईल के लिए फेमस थे। आज भी अगर स्टाइल की बात आती है तो उनको टक्कर देने वाला बॉलीवुड में शायद कोई नहीं है। बात चाहे उनकी खूबसूरत स्माइल की हो, चलने के तरीके की हो या उनके स्कार्फ बांधने का स्टाइल हो, उनका हर चीज में अलग अंदाज था। वह अपने जमाने के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक थे। उन्होंने अपनी ऐसी छाप छोड़ी की एक्टिंग से लेकर अधूरी प्रेम कहानी तक सब मशहूर है। लड़कियां तो उनके पीछे पागल थीं।
जिद्दी मूवी से करियर को मिली सफलता
बॉलीवुड में उन्हें लिजेंड और कोहिनूर माना जाता था क्योंकि बात चाहें एक्टर की हो, प्रोड्यूसर की या फिर डायरेक्टर की इन सब कामों में उन्हें महारत हासिल थीं। देव आनंद ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1946 में हम एक हैं फिल्म से की थी। मगर उनको फेम करीब दो साल बाद उनकी फिल्म जिद्दी से मिली। इस फिल्म ने देव आनंद के करियर को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाया था। इसके बाद तो देव साहब ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दीं। इसके अलावा उन्होंने हरे रामा-हरे कृष्णा, देश-परदेश, प्रेम पुजारी जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया। वह जितना अपनी दिलकश अदाओं से लड़कियों के चहेते थे उतना ही वह अपने रियल लाइफ रोमांस को लेकर भी सुर्खियों में रहते थे।
एक इंटरव्यू में देव आनंद बताते है कि असल जिंदगी में वो बिल्कुल वैसे ही हैं जैसे वो पर्दे पर नजर आते हैं। वो वही करते हैं जैसे वो रियल लाइफ में हैं। कॉलेज के दिनों में जितनी लड़कियां उनके पीछे पड़ी रहती थी, उससे उन्हें ये पता था कि वह कितने हैंडसम और स्टाइलिश हैं। देव आनंद की लव लाइफ भी काफी दिलचस्प रही है। उनके अधूरे इश्क की कहानी भी उनकी तरह अनोखी है। उनका पहला प्यार एक्ट्रेस सुरैया थीं। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा लेकिन सुरैया के साथ उनकी लव स्टोरी के बीच धर्म की दीवार खड़ी हो गई। सुरैया की नानी इस शादी के खिलाफ थी क्योंकि देवानंद हिंदू थे और सुरैया मुस्लिम। इसके बाद देव और सुरैया ने काफी कोशिशें कीं लेकिन उनकी प्रेम कहानी अधूरी ही रह गई और फिर दोनों अलग-अलग रास्ते पर चल दिए।