मेनका के विवादित बयान पर बोलीं हेमा, हर किसी की सोच अलग है उनके अंंदर ऐसी फीलिंग नहीं आती
कानपुर। मथुरा से भाजपा सांसद और लोकसभा चुनाव की उम्मीदवार हेमा मालिनी इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुटी है। ऐसे में आज उन्होंने मेनका गांधी के विवादास्पद बयान पर अपनी राय व्यक्त की। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक हेमा मालिनी का कहना है कि ट्रिपल तालक मुद्दे पर कई अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाएं हमारा समर्थन करती हैं लेकिन अगर वे नहीं भी करती हैं तो भी आपको हर किसी की मदद करनी होगी। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है किसने हमे वोट दिया और किसने नहीं। इस तरह की फीलिंग मुझमे नहीं हैं। हर कोई अलग है।
मेनका गांधी सुलतानपुर से भाजपा की ओर से चुनावी मैदान में उतरी हैं। इस दाैरान उन्होंने कहा था कि अगर मैं मुसलमानों के समर्थन के बिना जीतती हूं और उसके बाद वो किसी काम को लेकर आते हैं तो मेरा रवैया भी वैसा ही होगा। मैं जीत रही हूं इसमें कोई दो राय नहीं है, लेकिन मेरी जीत मुसलमानों के बिना होगी तो अच्छा नहीं लगेगा। अगर इस बार भी मैं चुनाव जीत जाऊंगी तो आपको मेरी जरूरत पड़ेगी। चुनाव के बाद मुझे पता चलेगा कि आपकी तरफ से मुझे सौ वोट या दो सौ वोट ही दिए तो जब आप काम के लिए मेरे पास आएंगे तो मेरा रवैया भी वैसा ही होगा।