उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में सात लोगों के मरने की आशंका है। हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

देहरादून (पीटीआई)। उत्तराखंड में तीर्थयात्रियों को लेकर गुप्तकाशी से केदारनाथ जा रहा एक हेलीकॉप्टर मंगलवार को क्रैश हो गया। हादसे के पीछे का कारण लो विजिबिलिटी बताई जा रही है। मंदिर के रास्ते में जंगल चट्टी के पास हेलिकॉप्टर में आग लग गई। हादसे में 7 लोगों की माैत बताई जा रही है। दुर्घटना में शामिल हेलीकॉप्टर आर्यन एविएशन द्वारा संचालित किया गया था।

#Kedarnath में हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश। जंगलचट्टी के पास हई दुर्घटना। 6 लोगो के मरने की है सूचना। मौसम खराब होना बताया जा रहा है दुर्घटना का कारण। @ukcmo @pushkardhami pic.twitter.com/RXZdCXSkGT

— inextlive (@inextlive) October 18, 2022


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए जांच के आदेश
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ के पास गरुड़ चट्टी में हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया। वहीं उन्होंने ट्वीट किया कि एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गई हैं। इस दुखद घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami expresses condolences over the helicopter crash at Garuda Chatti near Kedarnath
"SDRF & district administration teams have reached the spot for relief and rescue work. A detailed inquiry has been ordered into this tragic incident," he tweeted pic.twitter.com/rg8sxoeqEx

— ANI (@ANI) October 18, 2022
नागरिक उड्डयन मंत्री ने जताया दुख
इस संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उनका मंत्रालय स्थिति की लगातार निगरानी कर रहा है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, केदारनाथ में हेलीकॉप्टर दुर्घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हम नुकसान की भयावहता का पता लगाने के लिए राज्य सरकार के संपर्क में हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, शुरुआती जानकारी के अनुसार एक बेल 407 हेलीकॉप्टर वीटी-आरपीएन संभवत: खराब मौसम के कारण केदारनाथ से गुप्तकाशी के रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Posted By: Shweta Mishra