हेज फंड कपल का डिर्वोस बना ब्रिटेन के सबसे मंहगे डिर्वोस में से एक
अमेरिका में जन्मीं 49 साल की जेमी कूपर हॉन को उनके हसबेंड की ओर से दी जाने वाली 337 मिलियन पाउंड की एलिमनी की जानकारी उस समय सामने आयी, जब 12 दिसंबर को होने वाले डिर्वोस के फाइनल डिसीजन से पहले टर्म्स एंड कंडीशन की कॉपीज दोनों के लॉयर्स को अवेलेबल कराई गयी. इसके बावजूद अगर कूपर हॉन के लॉयर्स की मानें तो उन्हें इससे भी ज्यादा अमाउंट पर सेटलमेंट की उम्मीद थी. वे इस बारे में एक अपील भी रजिस्टर करने के बारे में सोच रहे थे. 15 साल तक मैरिड कपल की तरह रहने के बाद कूपर हॉन हेज फंड मैनेजर 48 साल के क्रिस हॉन से अलग हो गई थीं. इन दोनों ने 70 करोड डॉलर की प्रॉपर्टी के लिए फाइट किया. हॉन ने अपनी वाइफ जेमी को क्रिमिनल और फाइनेंशियल मामले में धोखा करने करने के लिए एक्यूज करते हुए डिर्वोस सेटलमेंट के लिए वन फोर्थ शेयर देने का ऑफर दिया था. इसके पीछे उनका लॉजिक था कि उनकी प्रॉपर्टी एक पार्टनरशिप से कमाई गयी है.
क्रिस और कुपर की मुलाकात हार्वर्ड यूनीवर्सिटी में स्ट्डीज के दौरान हुई थी और एक ट्रिपलेट के साथ दोनों के चार बच्चे हैं. इन दोनों ने डेवलपिंग कंट्रीज में पुअर किड्स की हेल्प के लिए चिल्ड्रन्स इन्वेस्टमेंट फंड फाउंडेशन नाम का चैरिटेबल ट्रस्ट स्टार्ट किया था. कहा जाता है कि लीगल सेक्रेट्री और एक कार मैकेनिक के बेटे हॉन ने 2006 और 2011 के बीच लगभग एक अरब पाउंड चैरिटी के लिए दिए थे. नोबल सर्विस और इंटरनेशनल डेवलेपमेंट में कांट्रीब्यूट करने के लिए उन्हें इस साल नाइट के टाइटिल से ऑनर किया गया था. हॉन ने कोर्ट को बताया कि वे अनबिलीवेबल मनी मेकर हैं, लेकिन मनी उन्हेंन मैटर नहीं करती क्यों कि इससे खुशी नहीं हासिल की जा सकती. क्रिस हॉन के एलिगेशन को गलत बताते हुए उनकी वाइफ ने उन्हें कंट्रोलिंग और अग्रेसिव बताया जिसके चलते वे हमेशा एक थ्रेट में जीती थीं. लीगल एडवाइजर्स ने ये तो माना है कि ये ब्रिटेन के मोस्ट एक्सपेंसिव डायर्वोसेज में से एक है पर इस बात पर वे श्योर नहीं थे कि ये मोस्ट एक्सपेंसिव है या नहीं क्योंकि ऐसे कई मामलों में एलिमनी के अमाउंट अक्सर पब्लिक नहीं किए जाते हैं.
Hindi News from India News Desk