बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के चलते आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. बारिश के चलते अब तक 11 लोग जान गंवा चुके हैं.


हैदराबाद के निचले इलाकों में पानी भराआंध्र प्रदेश के कलिंगपत्तनम जिले में एक दिन में 32.4 सेमी बारिश दर्ज की गई है. निकटवर्ती प्रकाशम और गुंटूर में एक दिन में 30 सेमी बारिश हुई है. हैदराबाद के ज्यादातर निचले इलाकों में पानी भर गया है. इतना ही नहीं हुसैनसागर झील भी लबालब भरी हुई है.छह हजार लोग सुरक्षित जगहों पर भेजे गएमछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. निचले इलाकों से छह हजार लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है. भारी बारिश से ढाई लाख हेक्टेयर में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा है. एनडीआरएफ ने बचाई जान
चीफ मिनिस्टर किरण कुमार रेड्डी ने अधिकारियों से बातकर बचाव और राहत कार्य चलाने का आदेश दिया है. फेलिन तूफान के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स ने प्रकाशम में एक बस पर सवार लोगों को राहत कार्य के दौरान बचाया है.

Posted By: Mayank Kumar Shukla