क्‍या आपने धूप से तपते धूल भरे रेगिस्‍तानों को बारिश में भीगे देखा है। कभी सोचा है कि वह कितने खूबसूरत लगते हैं। अगर आपका जवाब नहीं है तो कोई बात नहीं आज आप ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध उलूरू/आयर्स रॉक को देखिए। जहां पर अचानक से बारिश की वजह से झरने लगे। आइए देखें रेतीले पहाड़ का वो शानदार नजारा...

नजारा ही बदल गया
25 दिसंबर यानी कि क्रिसमस पर ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध उलूरू/आयर्स रॉक में प्रकृति का एक अलग रूप देखने को मिला। रेत से तपते इस पहाड़ पर अचानक से बारिश होने लगी। जिसके बाद यहां का नजारा ही बदल गया। रेतीले पहाड़ देखने में खूबसूरत दिखने लगे।

एक से दो बार होती
वहीं रेतीले पहाड़ पर गिरते खूबसूरत झरनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद की जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि रेगिस्तान में बारिश का अनुमान पहले से था। आंकड़ों के मुताबिक यहां पर ऐसी बरसात 100 सालों में एक से दो बार होती है।
देखें इसे भी- ये दुनिया में बर्फ की बनीं 10 सबसे मस्त बार हैं, जिन्हें देखकर ही सर्दी लगने लगेगी

कमाल है 25 सालों से हैंड ग्रेनेड से तोड़ रहे हैं अखरोट
Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra