पूरा नॉर्थ इंडिया ठंड के असर में, आज थी दिल्ली की सबसे ठंडी सुबह
नार्दन इंडिया में लास्ट दो दिनों से चल रही कोल्ड वेव्स ने स्पीड पकड़ ली है. खबर है कि इंडिया की कैपिटल दिल्ली में आज सीजन की सबसे ठंडी मार्निंग हुई जब सुबह उसका टंप्रेचर इस साल 5 डिगी से भी नीचे गिर कर सबसे कम 4.9 डिग्री पर पहुंच गया. कोल्ड वेव्स के चलते संडे को उत्तर प्रदेश में 17, पंजाब में एक और जम्मू में एक लोगों की डेथ हो गई. कश्मीर वैली में मिनिमम टेंप्रेचर 1.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो नॉमर्ल से दो डिग्री ज्याकदा रहा. आज जम्मू कश्मीर वैली में स्नोफॉल होने प्रिडिक्शन की गयी है. जम्मू के इंद्रा चौक एरिया में एक अननोन एल्डरली पर्सन की ठंड लगने से डेथ हो गई.
कोल्ड वेव्स ने दिल्ली और उसके आसपास के डिस्ट्रिक्ट के साथ पूरे नॉदर्न इंडिया को अपनी चपेट में ले लिया है. दिल्ली में डेंस फॉग होने की वजह से 48 ट्रेनों की स्पीड स्लो हो गई. संडे को नई दिल्ली का मैक्सिमम टेंप्रेचर 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो नॉमर्ल से सात डिग्री कम रहा. यहां का मिनिमम टेंप्रेचर 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो नॉमर्ल से दो डिग्री कम रहा. हवाओं में हृयूमिडिटी की वजह से ज्यादातर प्लेसेज हैवी फॉग से ढकी रहीं.
पंजाब में संडे को कांटीन्यूअसली फोर्थ डे भी फॉग का इफेक्ट जारी रहा. दिन में चली ठंडी हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. अमृतसर का मिनिमम टेंप्रेचर 3.8 डिग्री सेल्सियस रहा. जालंधर में ठंड से एक की मौत डेथ हो गई. डेंस फॉग का इफेक्ट रेल, रोड और एयर ट्रैफिक पर भी पड़ा. कई ट्रेनें घंटों लेट अपने डेस्टिनेशन पर पहुंची.हिमाचल प्रदेश में लोगों को आने वाले दिनों में हैवी स्नोफॉल के लिए रेडी रहना होगा. वेदर रिर्पोटस के अकॉर्डिंग कमिंग 24 ऑवर्स में पश्चिमी हवाएं फिर इफेक्टिव होंगी, जिससे हाई एल्टीट्यूट और मीडियम एल्टीट्यूट वाले एरियाज में रेन और स्नो फॉल के चांसेज हैं. वेदर डिपॉर्टमेंट ने 22 दिसंबर को स्टेट के एक-दो प्लेसेज पर हैवी रेन और स्नोफॉल के लिए एलर्ट जारी किया है. स्टेट के टेंप्रेचर में एक से दो डिग्री का फॉल आ सकता है. संडे को ट्राइबल एरिया केलंग का टंप्रेचर लुढ़कर -7.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था.
हरियाणा में संडे को दिनभर कोल्ड् वेव का असर रहा, जिसकी वजह से इस एरिया के टेंप्रेचर में काफी कमी आई और वह 13 डिग्री रजिस्टर किया गया. जींद में मिनिमम टेप्रेचर दो डिग्री लुढ़क कर 4 डिग्री पर पहुंच गया. कैथल में मैक्सिगमम 14.5 और मिनिमम टेंप्रेचर 4.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. हवा की स्पीड 4.2 किलो मीटर पर ऑवर रही. कुल मिला कर पूरा नॉदर्न इंडिया संडे को ठंड से कांपता रहा आज कंडीशन में चेंज आने के कोई चांसेज नहीं हैं. फॉग के चलते रोड एक्सीडेंटस में एक दर्जन से अधिक लोग इंजर्ड हो गए. फॉग से ट्रेफिक खासा इफेक्टेड रहा और ट्रेंस जम कर डिले हुईं.
Hindi News from India News Desk