अलेप्पो : नर्स का यह सुसाइड नोट जो भी पढ़ता है वो रोने लगता है
अलेप्पो में जारी नरसंहार
सीरिया के शहर अलेप्पो की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। सरकारी सेना और विद्रोहियों के बीच आम नागरिक की जिंदगी खतरे में हैं। भारी बमबारी में बड़ी-बड़ी इमारतें जमींदोज हो गईं। लाखों लोग मर रहे हैं। हर तरफ चीख पुकार है और लाशों का ढेर लगा हुआ है। इस लड़ाई में किसी को बख्शा नहीं जा रहा। बच्चा हो या महिला सभी को निशाना बनाया जा रहा। इस नरसंहार के बीच सोशल मीडिया पर कई लोगों के अंतिम वीडियो संदेश आ रहे हैं। अलेप्पो की एक नर्स ने सीरियाई सेना द्वारा बलात्कार होने से बचने के लिए आत्महत्या जैसा कदम उठाना ठीक समझा। इसके पहले उसने बाकायदा एक सुसाइट नोट भी लिखा। इसमें उसने उस दर्द भरी दास्तान का जिक्र किया है जिसके बारे में जानकर आपकी रूह कांप जाएगी। अलेप्पो की नर्स का मरने से पहले लिखा गया ये पत्र उसकी सहकर्मी अब्दुल लतीफ खालिद ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
एक लाख लोग फंसे हुए हैं
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र में सीरिया के शांति दूत और फ्रांस के विदेश मंत्री ने कहा कि अब भी करीब 50 हजार लोग पूर्वी अलेप्पो में फंसे हुए हैं, जिनमें से ज्यादातर नागरिक हैं। सीरिया के इस शहर से करीब 8000 लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों की तरफ ले जाया गया है। ओलेप्पो में सीजफायर की घोषणा के बाद गुरुवार से लोगों को निकालने का काम चल रहा है। पेरिस में संयुक्त राष्ट्र के स्टफन डे मिस्टुरा ने संवाददाताओं से कहा कि अब भी करीब पचास हजार लोग वहां फंसे हुए हैं, जिनमें से 40 हजार लोग दुर्भाग्य से वहां पर रह रहे हैं। जबकि, 1500 से 5000 के बीच की संख्या में वहां पर लड़ाके हैं। इससे पहले तुर्की ने भी कहा था कि 80 हजार से एक लाख के बीच में आम नागरिक पूर्वी अलेप्पो में फंसे हुए हैं। डे मिस्टुरा ने कहा, 'हमारी प्राथमिकता है कि UN के हमारे सहयोगी अलेप्पो से लोगों को निकालने के लिए वहां मौजूद रहें। साथ ही, समझौते की शर्तों के मुताबिक लड़ाकों को भी पूरा सम्मान मिले।'
बिना किसी डिग्री के एक किसान का बेटा चला रहा है फ्लाइंग कंपनी
ब्वॉयफ्रेंड का कर्ज चुकाने में कंगाल हो गई यह एक्ट्रेस