अगर आपको मीठा मना है और होली पर आप गुझिया का मजा भी लेना चाहते हैं तो आर्टिफिशियल स्वीटनर्स से बनी गुझिया आपको जरूर पसंद आएगी.
By: Surabhi Yadav
Updated Date: Wed, 20 Mar 2013 01:35 PM (IST)
Ingredients
गेहूं का आटा: एक कपघी: तीन टेबलस्पूननमक: एक पिंचऑयल: आधा लीटरघिसा हुआ नारियल: एक कपआर्टिफिशियल स्वीटनर: सवा एक कपमिल्क: डेढ़ कपबादाम: एक-चौथाई कपकिसमिस: एक चौथाई कपइलायची पाउडर: आधा टीस्पून
MethodFor the dough: एक बाउल में सॉल्ट, आटा और घी लें. अब इसमें पानी डालें और गूंदकर कड़ा डो बना लें. उसे एक गीला कपड़े से ढककर अलग रख दें.
For stuffing:
दूध को धीमी आंच पर तब तक गर्म करें जब तक उसका खोया ना बन जाए. जब वह ठंडा हो जाए तब उसमेंकोकोनट, स्वीटनर, कटे हुए बादाम, किसमिस और इलायची पाउडर एड करें. डो को 20-25 छोटे-छोटे पाट्र्स में डिवाइड कर लें और उन्हें राउंड फ्लैट पैनकेक्स की शेप में रोल कर लें. पैनकेक्स के सेंटर में एक स्पूनफुल स्टफिंग डालें और पैनकेक को आधा मोड़ लें. अब इसे गुझिया बनाने वाले साचे में डालकर प्रेस करें. प्रेस करने से पहले पैनकेक के किनारों पर थोड़ा पानी लगाएं. एक्सेस डो को अलग कर लें. जब सारे पैन केक्स में स्टफिंग हो जाए तब इन्हें ऑयल गर्म करके 2-3 मिनट तक फ्राई करें ताकि वे गोल्डन ब्राउन कलर के हो जाएं. फिर इन्हें पेपर टॉवल्स पर रख दें और थोड़ा ठंडा होने दें. आप इन्हें 7-8 दिन तक स्टोर कर सकते हैं.
Posted By: Surabhi Yadav