वर्ल्ड कप विनर होने का अपना सपना पूरा करने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के लिए दस नंबर काफी भाग्यशाली रहा है या आप यह भी कह सकते हैं कि दस नंबर के लिए वे खुद लकी हैं.


सचिन अपनी जर्सी पर दस नंबर लगाते हैं और भारत ने 28 वर्षों के लंबे  अंतराल के बाद जो विश्वकप जीता उसमें 28 में दो और आठ की संख्या का जोड़  भी दस बनता है. मास्टर ब्लास्टर इस समय 37 वर्ष के हैं और उनकी उम्र के तीन और सात के अंकों का जोड़ दस बनता है. भारत ने 2-4-2011 की तारीख को विश्वकप जीता और यदि इन सभी अंकों को जोड़ा जाए तो यह भी दस बनता है. इंटरनेशनल  क्रिकेट में रिकार्डों का एवरेस्ट खड़ा कर चुके सचिन का खुद का कद हालांकि पांच फुट पांच इंच है, लेकिन इसका जोड़ भी दस बनता है. यानी हर लिहाज से सचिन के लिए दस का अंक इस बार इस कदर भाग्यशाली रहा कि उनका विश्वकप जीतने का सपना पूरा हो गया.


मास्टर ब्लास्टर का जन्मदिन 24 अप्रैल को पड़ता है और यदि 24 की तारीख और वर्ष के चौथे महीने को भी जोड़ा जाए तो यह दस बनता है.

दिलचस्प बात है कि आईपीएल के चौथे संस्करण में मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन जब अपने अभियान दिल्ली में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ करेंगे तो वह दिन दस अप्रैल का है. यह भी संभव है कि सचिन का यह भाग्यशाली नंबर उन्हें इस बार आईपीएल का भी चैंपियन बना दे.

Posted By: Kushal Mishra