केवल 38,900 रुपये में खरीद सकेंगे नया iPhone SE, एचडीएफसी बैंक देने वाला है शानदार ऑफर
नई दिल्ली (आईएएनएस)। नए iPhone SE (64GB) की कीमत भारत में एचडीएफसी बैंक के एक विशेष ऑफर के साथ 38,900 रुपये होगी जो कि इस हफ्ते के अंत तक या अगले हफ्ते की शुरुआत में ई-रिटेलर फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। एचडीएफसी बैंक ऑफर में एचडीएफसी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 3,600 रुपये का कैश बैक शामिल है। 4.7 इंच रेटिना एचडी डिस्प्ले के साथ किफायती सेकंड जनरेशन iPhone SE की कीमत 42,500 रुपये से शुरू होती है। एप्पल ने बताया, 'हमारे सहयोगी भारत में शक्तिशाली और किफायती नए iPhone SE की पेशकश करेंगे।' ग्लोबल आईटी और मोबिलिटी डिस्ट्रीब्यूटर रेडिंगटन (इंडिया) लिमिटेड ने कहा कि वह नए आईफोन एसई की पेशकश करेगा जो देश भर में 3,500 से अधिक खुदरा स्थानों पर उपलब्ध होगा।
एंड्रॉइड मिड-सेगमेंट उपयोगकर्ताओं को प्रभावित करेगानया iPhone SE 64GB, 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मॉडल ब्लैक, व्हाइट और रेड कलर में Apple के अधिकृत रिसेलर्स और चुनिंदा रिटेलरों के माध्यम से उपलब्ध होगा। आईडीसी इंडिया के अनुसंधान निदेशक नवकेंद्र सिंह के अनुसार, यह डिवाइस निश्चित रूप से बहुत सारे एंड्रॉइड मिड-सेगमेंट उपयोगकर्ताओं को प्रभावित करेगा जो एक फ्लैगशिप आईफोन को खरीद नहीं सकते हैं। सिंह ने आईएएनएस को बताया, 'निश्चित रूप से इसे तुरंत लॉन्च किया जाना चाहिए, क्योंकि यह लॉन्च होने के बाद सबसे सस्ता नया आईफोन होगा और एप्पल इकोसिस्टम में प्रवेश करने का सबसे सस्ता तरीका होगा।'