HDFC-HDFC Bank Merger: विलय की घोषणा के बाद शेयरों में रिकार्ड तेजी
मुंबई (एजेंसियां)। हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) ने सोमवार को घोषणा की उसके बोर्ड ने उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी HDFC इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड व HDFC होल्डिंग्स लिमिटेड के HDFC बैंक लिमिटेड में विलय को मंजूरी दी है।
कब तक पूरी होगी विलय की प्रक्रियाप्रस्तावित विलय वित्तीय वर्ष 2024 की दूसरी अथवा तीसरी तिमाही तक पूरा होने की उम्मीद है। डील की खबर आने के बाद HDFC व HDFC Bank के शेयरों में भारी तेजी देखी गई। इस खबर का सकारात्मक असर बीएसई सेंसेक्स व निफ्टी पर भी नजर आया। बीते ढाई महीनों में बाजार ने अपने उच्चतम स्तर को छू लिया। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 4 प्रतिशत व फाइनेंस इंडेक्स में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी दिखी। शुरुआती कारोबार में HDFC Bank share price में 14.4 प्रतिशत व HDFC Limited share price में 19.6 प्रतिशत की तेजी देखी गई।
बदलेगी बैंकिग व्यवसाय की सूरत
देश की सबसे बड़ी निजी बैंक HDFC Bank का अपने सबसे बड़े शेयरहोल्डर के साथ विलय उसके आकार को न सिर्फ बड़ा बनाएगा बल्कि महामारी के बाद उबर रही अर्थव्यवस्था में सामने आ रहे अवसरों का लाभ उठाने में समर्थ बनाएगा। HDFC लिमिटेड की HDFC बैंक में अभी 21 प्रतिशत हिस्सेदारी है। दोनों के विलय के बाद सामने आने वाली कंपनी मूल्यांकन के लिहाज से देश की दूसरी सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी बन सकती है।
विलय के बाद HDFC Bank में HDFC की 41 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। डील के मुताबिक HDFC लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स को HDFC Bank के 42 शेयर (प्रत्येक की फेस वैल्यू 1 रुपए) HDFC लिमिटेड के 25 शेयर (प्रत्येक की फेस वैल्यू 2 रुपए) के बदले में मिलेंगे।