HCL Apprentice Vacancy : 161 पोस्ट खाली, 30 साल तक के उम्मीदवार डिटेल जान भरें फार्म
कानपुर (फीचर डेस्क)। HCL Apprentice Vacancy : देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में 161 पद खाली हैं। वहीं एएएसएल ने भी 51 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके अलावा ओएसएससी और ऑयल इंडिया लिमिटेड में भी वैकेंसी है। आइए इनके बारे में अधिक जानें...
161 पद, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेडPost: टे्रड एप्रेंटिसAge: 18-30 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट टे्रड में आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन मेरिट लिस्ट व फिजिकल फिटनेस के बेसिस पर होगा।Last date to apply: 15-02-2020For details:https://www.hindustancopper.com51 पद, एएएसएलPost: सुपरवाइजरAge: 33 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।
Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट के बेसिस पर होगा।
Last date to apply: 04-03-2020For details:http://www.airindia.in31 पद, ओएसएससीPost: जूनियर असिस्टेंटAge: 32 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व स्किल टेस्ट के बेसिस पर होगा।
Last date to apply: 10-02-2020For details:http://www.ossc.gov.in16 पद, ऑयल इंडिया लिमिटेडPost: इंजीनियर व अन्यAge: 65 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Date for interview: 12-02-2020For details:https://www.oil-india.comcareer@inext.co.in