Ghaziabad Aligarh Expressway Construction: गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेसवे की बड़ी उपलब्धि, 100 घंटे में बना दिया ये नया रिकॉर्ड
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेसवे एनएच 34 पर शुक्रवार को सिक्स लेन के कंस्टरक्शन वर्क के दौरान एक नया विश्व रिकार्ड बन गया। सिर्फ 100 घंटे में 112.5 लेन किलोमीटर दूरी पर बिटुमिनस कंक्रीट बिछाने का काम हुआ है।
15 मई को रिकॉर्ड बनाने पर काम शुरू हुआ15 मई को रिकॉर्ड बनाने पर काम शुरू हुआ था। 100 घंटे में 100 लेन किलोमीटर लक्ष्य को लेकर काम शुरू हुआ। इसे पूरा कराने में सफलता मिली है। इस रिकॉर्ड पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टवीट कर बताया कि न्यू ग्रीन टेक्नोलॉजी में 90 परसेंट मिल्ड मैटेरियल का यूज हुआ है। ये करीब 20 लाख वर्ग मीटर सड़क की सतह के बराबर है। इससे इंधन की खपत और ग्रीनहाउस गैस के एमिशन को कम करने में मदद में मिलेगी। इस काम में 80 हजार मजदूर काम पर लगाए गए थे। 200 से अधिक रोड रोलर ने बिटुमिनस बिछाए जाने के बाद लेवलिंग का काम किया है।
नितिन गडकरी ने ये कहानितिन गडकरी ने आगे कहा कि मैं क्यूब हाईवे, एल एंड टी, और गाजियाबाद अलीगढ़ एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड की टीमों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं। खास बात है कि क्यूब हाईवे गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेस का निर्माण कर रही है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना दादरी, गौतम बौद्ध नगर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर और खुर्जा सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न कस्बों और शहरों से होकर गुजरती है। यह एक महत्वपूर्ण व्यापार मार्ग के रूप में कार्य करता है, माल की आवाजाही को सुविधाजनक बनाता है और औद्योगिक क्षेत्रों, कृषि क्षेत्रों और शैक्षणिक संस्थानों को जोड़कर क्षेत्रीय आर्थिक विकास में योगदान देता है।