एयर पाॅल्यूशन से नई दिल्ली में सांस लेना दूभर, गले में खराश व आंख से पानी आने की शिकायत
नई दिल्ली (पीटीआई)। आसमान साफ नहीं होने की वजह से हवा ज्यादा खराब हो गई है। प्रदूषण की वजह से लोग गले में खराश और आंखों से पानी आने की शिकायत कर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम अनुकूल नहीं है। शांत हवाओं और तापमान में कमी की वजह से वायु प्रदूषण ज्यादा बढ़ गया है। पड़ोसी राज्यों से खेतों में आग लगाने की वजह से भी हवा खराब हो गई है। धुंध बढ़ गई है और एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है।100 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से कम पीएम 10 है सुरक्षित
सुबह 8 बजे तक पीएम 10 का स्तर दिल्ली-एनसीआर में 561 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक पहुंच गया। यह आंकड़ा पिछले साल 15 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल नवंबर में पीएम 10 का स्तर 637 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक पहुंच गया था। भारत में पीएम 10 का स्तर 100 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से कम रहना सुरक्षित माना जाता है। पीएम 10 की परिधि 10 माइक्रो मीटर होती है, जो सांस लेने पर शरीर में प्रवेश कर जाता है।