उत्तरप्रदेश सरकार ने अपकमिंग बॉलीवुड फिल्‍म 'हवाईजादा' को प्रदेश के सिनेमाघरों में टैक्‍स फ्री कर दिया है. हालां‍कि हवाईजादा फिल्‍म अभी रिलीज भी नहीं हुई है.


यूपी में हवाईजादा टैक्स फ्रीअपकमिंग बॉलीवुड फिल्म 'हवाईजादा' के निर्देशकों को यूपी सरकार की तरफ से एक सौगात मिली है. दरअसल यूपी सरकार ने इस फिल्म को राज्य के सिनेमाघरों के लिए टैक्स फ्री घोषित कर दिया है. रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ संजीव लांबा ने अपने बयान में कहा है वह यूपी सरकार द्वारा टैक्स मुक्ति का गिफ्ट पाकर काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि अब यूपी के सिनेमाघरों में ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देख पाएंगे. शिवकर तलपड़े के कारनामों से प्रेरित
संजीव लांबा ने कहा कि यह फिल्म शिवकर तलपड़े के जीवन की आश्चर्यजनक उपलब्धियों से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि तलपड़े को उनकी उपलब्धियों का श्रेय नहीं मिला है. गौरतलब है कि यह फिल्म एक ऐसे भारतीय वैज्ञानिक की कहानी बताती है जिसने साल 1895 में दुनिया का पहला मानवरहित विमान बनाने में सफलता पाई थी. इस फिल्म में इस वैज्ञानिक के रोल में हैं बॉलीवुड के प्रॉमिसिंग एक्टर आयुष्मान खुराना. आयुष्मान ने अपनी पहली फिल्म विकी डोनर में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. संजीव लांबा ने कहा कि वह खुश हैं कि यूपी सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री घोषित कर दिया है और अब वह अन्य राज्यों की सरकारों से भी इस फिल्म को टैक्स फ्री घोषित करने की विनती करेंगे. इससे पहले यूपी सरकार आमिर खान की विवादित फिल्म पीके को भी टैक्स फ्री घोषित कर चुकी है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra