यूके के एविएशन रिसर्च इंस्टीट्यूट Skytrax ने 2017 वर्ल्ड एयरपोर्ट अवॉर्ड्स के विनर्स की घोषणा कर दी है। बता दें कि इस अवॉर्ड को पैसेंजर च्वाइस अवॉर्ड के नाम से भी जाना जाता है। 14 मार्च को इन अवॉर्ड्स की घोषणा की गई है। इन अवॉर्ड्स के अंतर्गत विनर्स का चुनाव हजारों कस्टमर्स के सेटिस्फैक्शन सर्वे के आधार पर किया गया है। आइए देखें इस सर्वे के बाद चुने गए 25 पुरस्कृत एयपोर्ट्स में से टॉप 10 एयरपोर्ट्स को।
By: Ruchi D Sharma
Updated Date: Mon, 20 Mar 2017 04:22 PM (IST)
टोक्यो इंटरनेशनल हनेदा, जापानटोक्यो में बने दो एयरपोर्ट्स में से एक है ये हनेदा एयरपोर्ट। 1931 में इसकी शुरुआत हुई थी। इस अवॉर्ड के अंतर्गत एयरपोर्ट को यहां की सफाई की वजह से चुना गया है। मुनिच एयरपोर्ट, जर्मनी जर्मनी का ये दूसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है। यहां से रोजाना करीब 240 फ्लाइट्स उड़ान भरती हैं। इस एयरपोर्ट को यहां की व्यस्तता, सफाई और सुविधाओं को ध्यान में रखकर अवॉर्ड के लिए चुना गया है। हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट, कतर2014 में शुरू हुआ ये एयरपोर्ट मिडिल ईस्ट का एकमात्र एयरपोर्ट है। Skytrax की ओर से इसको 5 स्टार एयरपोर्ट का डेजिगनेशन मिला है। ज्युरिक एयरपोर्ट, स्विट्जरलैंड
इस एयरपोर्ट को Kloten एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। 1948 में इस एयरपोर्ट का उद्घाटन हुआ था। स्विट्जलैंड का ये सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। Skytrax के पुरस्कृत एयरपोर्ट्स में ये नंबर 8 पर शामिल है। फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट, जर्मनी
जर्मन नेशनल कॅरियर लुफ्थान्सा के मुख्य हब का ये एकमात्र और सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। इस एयरपोर्ट से 293 डेस्टिनेशन जुड़े हुए हैं। दुनिया में और किसी एयरपोर्ट्स की अपेक्षा इसी एयरपोर्ट्स से डायरेक्ट रूट्स निकले हैं।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Posted By: Ruchi D Sharma