Have a smoky treat
किसी भी तरह की बार्बेक्यू और ग्रिल्ड डिशेज बनाते समय स्क्यूअर्स की जरूरत तो पड़ती है. स्क्यूअर्स मेटल और वुडेन दो तरह के आते हैं. अगर आप पहली बार स्क्यूअर्स यूज कर रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप मेटल के बजाय वुडेन स्कीवर्स सेलेक्ट करें. इसका
मेटल स्क्यूअर्स से खाना निकालते समय हम कई बार छोटे पीस छोड़ देते हैं. वुडेन स्क्यूअर्स यूज करते समय ऐसा बिलकुल ना करें. इसके अलावा स्क्यूअर्स में चिकन या वेजिटेबल्स लगाते समय बीच में स्पेस ना छोड़े क्योंकि इससे स्क्यूअर्स जल सकते हैं.
अलग-अलग है. इससे एक इंग्रेडियंट जल जाएगा और एक कच्चा रह जाएगा. सेम कुकिंग टाइमिंग वाले आइटम्स को एक साथ स्क्यूअर्स में लगाएं.मेटल स्क्यूअर्स लांग लास्टिंग होते है. अगर मेटल स्क्यूअर्स यूज कर रहे हैं तो राउंड की जगह स्क्वॉयर स्क्यूअर्स सेलेक्ट करें. स्क्वॉयर स्क्यूअर्स में फूड अच्छी तरह होल्ड होता है.