ये बात हम यूंही नहीं कह रहे। हाल ही में एक शख्‍स ने म्‍यूजिक हस्‍ती माइकल जैक्‍सन का घर खरीदने का फैसला किया कीमत भी तय हो गयी पर बाद में उसने अपना इरादा बदल दिया क्‍योंकि उसे अहसास हुआ है कि उस घर में अब भी जैक्‍सन की आत्‍मा रहती है। और ये पहली बार नहीं है जब हॉलीवुड की किसी मशहूर हस्‍ती के उसकी पसंदीदा जगह पर मौजूद होने का अहसास लोगों को हुआ है। आइए जानते हैं और कौन सी है ऐसी हस्‍तियां।

पिछले दिनों पॉप म्यूजिक के बादशाह कहे जाने वाले माइकल जैक्सन के 2700 एकड़ में बने घर 'नेवरलैंड रैंच' की कीमत 10 करोड़ डॉलर यानि 638 करोड़ रुपये तक लगा दी गई। लेकिन इसके बाद इस घर में माइकल जैक्सन का भूत होने के अहसास होने के चलते अब खरीदार इस आलीशान मकान को खरीदने हिचकिचा रहे हैं।


जैक्सन ने 1987 में यह घर 1.95 करोड़ डॉलर यानि करीब 124 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह यहां 15 साल से अधिक समय तक रहे थे। इससे पहले उनकी बहन और फेमिली के कुछ और सदस्यों ने भी जैक्सन की मौजूदगी के अहसास के बारे में कहा था। वैसे हॉलीवुड में पहला किस्सा नहीं है जब किसी फेमस सेलिब्रटी की मौत के बाद उसके घर या पसंदीदा जगहों पर मौजूद होने का अहसास लोगों को हुआ है बल्कि कई लोगों और कई बार ऐसा होता रहा है. आइए आज हम आपको कुछ ऐसी ही हस्तियों से रूबरू कराते हैं। 

Lucille Ball
हॉलीवुड की टीवी और फिल्म एक्ट्रेस Lucille Ball को 100 साल की सबसे शानदार परफार्मर्स में गिना जाता है। 26 अप्रैल 1989 में इनकी डेथ हो गयी। और वो अपने पीछे भारी भरकम विरासत छोड़ कर गयीं जो स्वाभाविक ही था।  लेकिन कुछ ऐसा भी था जो बिलकुल स्वाभाविक नहीं कहा जाएगा. उनके घर के नए मालिकों ने बताया कि उस घर में काफी कुछ ऐसा है जिसे समझाना और समझना कठिन है। उनका कहना है कि घर की खिड़किया अचानक टूट जाती हैं, फर्नीचर अपनी जगह से खिसक जाता है और घर की अटारी से ऐसा शोर सुनायी देता है जैसे कि वहां पार्टी चल रही हो। शॉकिंग है ना

Elvis Presley
अपने जीवन काल में गायक एल्विस प्रेस्ले जितने चर्चित रहे अपनी मौत के बाद भी उनके साथ वैसी ही सनसनीखेज कहानियां सुनाई देती रहीं। लोगों का कहना है कि वो अपने पुराने घर में अपनी उपस्थिति जताते हैं। इतना ही नहीं कुछ स्थानीय लोगों ने दावा किया कि उनकी मौत के बाद उन्होंने लॉस वेगास हिल्टन में एल्विस को देखा है जहां उन्होंने कई बार परफार्मेंसेज दी थीं। उन्हें और भी ऐसी जगह पर देखे जाने का दावा किया गया जहां से उनके करियर की कई महत्वपूर्ण बातें जुड़ी रही हैं। जैसे वो इमारत जहां पर प्रेस्ले ने 1956 में अपना हिट सिंगल हार्टब्रेक होटल रिकॉर्ड किया था। बाद में एक टीवी प्रोडेक्शन कंपनी ने इस बिल्डिंग को खरीद लिया और वहां काम करने वालों का कहना है कि उन्होंने महसूस किया है कि जब भी वहां प्रेस्ले का नाम कोई लेता है अनोखी घटनायें होती हैं, जैसे अचानक सीढ़ी का गिरना, लाइट्स का अपने आप बंद हो जाना या फिर साउंड सिस्टम का अजीब शोर करने लगना।

Marilyn Monroe
इस हॉलीवुड दीवा के बारे में कौन नहीं जानता, कहा जाता है कि 1992 में 36 साल की कम उम्र में ड्रग के ओवर डोज के चलते वो अपने जिस घर में मृत पायी गयी थीं लॉस ऐजेंल्स के उस घर में उनकी मौजूदगी अब भी महसूस होती है। 1950 के दौरान अपने प्रवास में वो जिस होटल में वो अक्सर ठहरती थीं, वहां भी लोगों ने उनके दिखने की बात कही है. इसके अलावा उनको दफ्न किया गया था उस इलके के आसपास के लोगों ने मर्लिन की प्रेजेंस फील होने का दावा किया है। हालाकि हांटेड  होने के दावों के बावजूद मर्लिन का घर करीब 4 मिलियन डॉलर में बिका जो उसकी अपेक्षित कीमत से कहीं ज्यादा प्राइस थी।  
George Reeves
कहा जाता है कि अब तक सुपरमैन के किरदार को निभाने वालों में जॉर्ज रीव्स सबसे ज्यादा पाप्युलर एक्टर रहे हैं। रीव्स ने अपनी शादी से कुछ ही दिन पहले 45 की उम्र में आत्महत्या कर ली थी। उनकी मौत के कुछ दिन बाद ही उनका घर बेच दिया गया और उसके नए मालिक ने कहा कि उन्हें बेडरूम ऊपर बनी सीढ़ियों से शोर सुनायी देता है, कभी गन पाउडर की महक आती है और चीजें अक्सर अपनी जगह से खिसक जाती हैं। उनका तो ये तो ये भी कहना था कि उन्होने रीव्स को सुपरमैन के गेटअप में अपने बिस्तर के पायताने पर खड़े हुए भी देखा है।

Rudolph Valentino
साइलेंट फिल्मों के दौर के सबसे चर्चित सितारों में से थे रुडॉल्फ जिनकी 31 साल की बेहद कम उम्र में अल्सर से मौत हो गयी थी। कई लोगों ने उनकी डेथ के बाद उनको अपने घर में दिखाई देने के दावे किए। यहां तक कि वहां के आसपास के इलाकों के रहने वाले लोगों ने तो ये भी दावा किया कि उन्होंने एक भूतिया छवि को घर के सेकेंड फ्लोर की खिड़कियों से झांकते देखा है। लोगों ने घर के हॉलवे और अस्तबल में भी उनकी मौजूदगी महसूस की इसके अलावा उनकी कब्रगाह के आसपास भी उनके होने का अहसास हुआ।

चलते चलते
ये तो बात हुई घरों, दूसरी इमारतों और पसंदीदा जगहों कि, अब हम बताते हैं एक बेहद चौकाने और कुछ डराने वाली बात 1950 के दौर के फेमस फेस रहे हैं जेम्स डीन जिनकी 24 साल की बहुत कम उम्र में मृत्यु हो गयी। अपनी मौत से कुछ ही पहले जेम्स ने रेस में भाग लेने के इरादे से एक पोर्च स्पाइडर गाड़ी खरीदी थी लेकिन कार क्रैश में अपनी मौत से पहले उन्हें ये गाड़ी एक बार भी ड्राइव करने का चांस नहीं मिला था। पता चला है कि उनकी मौत के बाद जो कोई भी इसके संपर्क में आया या उसने इसके पार्टस के साथ कुछ छेड़ छाड़ की वह या तो गंभीर रूप से घायल हो गया या उसकी मौत तक हो गयी. बताया जाता है कि ये सिलसिला तब तक चला जब तक ये वाहन रहस्यमयी रूप से गायब नहीं हो गया।

Hindi News from Hollywood News Desk

Posted By: Molly Seth