टेस्‍ट हो या वनडे विराट कोहली का जब बल्‍ला चलता है तो रिकॉर्ड बनता ही है। दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजों की रेस में कोहली आगे तो बढ़ते हैं लेकिन उन्‍हें पीछे करने के लिए हाशिम अमला जी-जान से लगे हैं। जी हां कोहली जितने रिकॉर्ड बनाते हैं अमला उन्‍हें तोड़ते जा रहे हैं।


कोहली से आगे निकले अमलाभारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का बल्ला इस समय जमकर चल रहा है और उनके बल्ले की धमक क्रिकेट की दुनिया में गूंज रही है। कोहली शुक्रवार को हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक बनाकर लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। ऐसा करके उन्होंने डॉन ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ का लगातार तीन सीरीज में तीन दोहरे शतक का रिकॉर्ड तोड़ा तो एक खिलाड़ी ने खामोशी से कोहली को पीछे छोड़ दिया। दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और उन्होंने वनडे में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में कोहली को पीछे छोड़ा है।सबसे कम पारियों में 24वां शतक


वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो अमला लगातार कोहली को टक्कर देते आ रहे हैं। ऐसे में लगता है कि आने वाले दिनों में कोहली के दूसरे वनडे रिकॉर्ड भी सुरक्षित नहीं हैं। अमला ने श्रीलंका के खिलाफ पांचवें वनडे में शतक जमाकर कोहली के सबसे तेजी से 24 वनडे शतक बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।अमला के बल्ले से निकल रहे शतक

हाशिम अमला ने 142 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। वहीं, कोहली ने 24 शतक लगाने के लिए 161 पारियां खेली थीं। इससे पहले हाशिम अमला सबसे तेज 12 शतक लगाने के मामले में भी कोहली को पीछे छोड़ चुके हैं। विराट कोहली ने 83 पारियां खेलकर सबसे तेज 12 शतक बनाए थे और 90 पारियों में ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा था। हालांकि, अमला ने केवल 81 वनडे पारियों में 12 शतक बनाकर कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों का धमालहालांकि, आपको चौंकाने के लिए बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के इस मैच में अमला की तेजी का भी रिकॉर्ड टूट गया। इसी मैच में अमला के ही साथी खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक ने उनका सबसे तेज 12 शतक बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अमला ने 12 शतक बनाने के लिए 81 पारियों का इंतजार किया था तो कॉक ने केवल 74 पारियों में अपना 12वां वनडे शतक बना लिया।Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari