Hashim Amla Birthday: साउथ अफ्रीका की तरफ से खेलने वाला पहला भारतीय, जिसके रिकॉर्ड कोहली भी नहीं तोड़ पाए
कानपुर। 31 मार्च 1983 को डरबन में जन्में हाशिम अमला मूल रूप से भारतीय हैं, मगर उनकी परवरिश अफ्रीका में हुई और वह अफ्रीका की तरफ से क्रिकेट खेलने वाले पहले भारतीय हो गए। अमला के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। ये रिकॉर्ड ऐसे हैं जिन्हें विराट कोहली भी नहीं तोड़ सके। अमला ने साउथ अफ्रीका के लिए करीब एक दशक से ज्यादा क्रिकेट खेला। पिछले साल अगस्त में उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया।
भारत के खिलाफ किया डेब्यूदाएं हाथ के बल्लेबाज हाशिम अमला ने साउथ अफ्रीका के लिए साल 2004 में डेब्यू किया। पहला मैच उन्होंने भारत के खिलाफ कोलकाता में टेस्ट मैच खेला। करियर के शुरुआती दिनों में अमला को ज्यादा सफलता नहीं मिली। मगर 2006 में न्यूजीलैंड के खिलाफ जब उन्होंने 149 रन की पारी खेली। इसके बाद इस प्रोटीज बल्लेबाज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। साल 2008 और 2010 में भारत दौरे पर अमला ने जमकर रन बनाए। 2010 में अमला ने पहली बार टेस्ट में डबल सेंचुरी जड़ी। यही नहीं साउथ अफ्रीका की तरफ से तिहरा शतक जडऩे वाले वह पहले अफ्रीकी बल्लेबाज भी हैं।
सबसे तेज 2000 से लेकर 7000 रन तकवनडे में सबसे तेज 2000, 3000, 4000, 5000, 6000 और 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड अमला के ही नाम है।अमला साल 2011 में मात्र 40 पारियां खेलकर दो हजारी बन गए थे। बता दें विराट कोहली को वनडे में 2000 रन बनाने के लिए 53 पारियां खेलनी पड़ी थीं। वहीं अमला ने 2012 में 57 पारियां खेलकर 3 हजार रन पूरे किए। जबकि कोहली को यहां तक पहुंचने में 75 पारियां खेलनी पड़ी थीं। हाशिम ने वनडे में सबसे तेज 4000 रन बनाए हैं। अमला को यहां तक पहुंचने में 81 पारियां खेलनी पड़ी थीं। विराट कोहली ने चार हजार रन बनाने के लिए 93 पारियां खेली थीं।
🏏 124 Tests, 181 ODIs, 44 T20Is⭐ 18,672 international runs
🥇 First 🇿🇦 batsman to score a Test triple ton
🏃♂️ Fastest to 2000, 3000, 4000, 5000, 6000 and 7000 ODI runs
Happy birthday to the incredible Hashim Amla 🎈 pic.twitter.com/QR0DuV8shB— ICC (@ICC)
वनडे में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हाशिम अमला ही हैं। अमला ने साल 2015 में 101 पारियां खेलकर ये मुकाम छुआ था जबकि कोहली को यहां पहुंचने के लिए 114 इनिंग्स खेलनी पड़ी थीं। वनडे में सबसे तेज छह हजार रन बनाने का रिकार्ड विराट कोहली के नाम था। कोहली ने 2014 में 136 पारियों में ये इतिहास रच दिया था मगर अमला ने अगले ही साल विराट का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 123 पारियों में 6 हजार रन बना दिए। वनडे में सबसे तेज 7000 रन सबसे पहले विराट कोहली ने बनाए थे। कोहली ने 2016 में 161 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था जिसे अमला ने अगले साल ही 150 पारियों में इसे हासिल कर लिया।
कोहली से तेज लगाए हैं वनडे शतकहाशिम अमला सबसे तेज 12 शतक लगाने के मामले में भी कोहली को पीछे छोड़ चुके हैं। विराट कोहली ने 83 पारियां खेलकर सबसे तेज 12 शतक बनाए थे और 90 पारियों में ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा था। हालांकि, अमला ने केवल 81 वनडे पारियों में 12 शतक बनाकर कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो अमला लगातार कोहली को टक्कर देते आ आए हैं। अमला ने 2017 में कोहली के सबसे तेजी से 24 वनडे शतक बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। हाशिम अमला ने 142 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। वहीं, कोहली ने 24 शतक लगाने के लिए 161 पारियां खेली थीं।
ऐसा है इंटरनेशनल करियरहाशिम अमला ने अफ्रीका के लिए 124 टेस्ट खेले हैं जिसमें 46.64 की औसत से कुल 9282 रन बनाए। इसमें 28 शतक और 41 अर्धशतक शामिल है। टेस्ट में इनका हाईएस्ट स्कोर 311 रन है। वहीं वनडे की बात करें तो इस दिग्गज बल्लेबाज ने 181 मैच खेलकर 49.46 की औसत से 8113 रन अपने नाम किए, इसमें 27 शतक और 39 अर्धशतक हैं। टी-20 इंटरनेशनल में अमला ने 44 मैच खेलकर 1277 रन बनाए।