बर्थ डे स्पेशल : विराट से उम्र में बड़ा यह क्रिकेटर उनके रिकॉर्ड को छोटा करता जा रहा
कोहली के पीछे ही लगे हैं अमला
टेस्ट हो या वनडे, विराट कोहली का जब बल्ला चलता है तो रिकॉर्ड बनता ही है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की रेस में कोहली आगे तो बढ़ते हैं, लेकिन उन्हें पीछे करने के लिए हाशिम अमला जी-जान से लगे हैं। जी हां कोहली जितने रिकॉर्ड बनाते हैं अमला उन्हें तोड़ते जा रहे हैं। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के बल्ले की धमक पूरी दुनिया में गूंज रही है। करीब एक साल पहले हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक बनाकर लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक लगाने वाले कोहली पहले बल्लेबाज बन गए थे। ऐसा करके उन्होंने डॉन ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ का लगातार तीन सीरीज में तीन दोहरे शतक का रिकॉर्ड तोड़ा था। मगर इसके कुछ दिनों बाद ही अमला ने खामोशी से कोहली को पीछे छोड़ दिया था। आपको बता दें कि अमला वनडे में सबसे तेज शतक लगाने में कोहली से भी आगे हैं।सबसे कम पारियों में 24वां शतक
वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो अमला लगातार कोहली को टक्कर देते आ रहे हैं। ऐसे में लगता है कि आने वाले दिनों में कोहली के दूसरे वनडे रिकॉर्ड भी सुरक्षित नहीं हैं। अमला ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ पांचवें वनडे में शतक जमाकर कोहली के सबसे तेजी से 24 वनडे शतक बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज हाशिम अमला ने 14 साल पहले अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। हालांकि शुरुआती चार साल वह सिर्फ टेस्ट बल्लेबाज के रूप में ही जाने जाते थे। 2008 में उन्हें पहली बार वनडे खेलने का मौका मिला। हालांकि अमला ने टेस्ट हो या वनडे दोनों जगह अपनी उपयोगिता साबित की है। वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो, इस बल्लेबाज के नाम 164 मैचों में 50.23 की औसत से 7535 रन दर्ज हैं। जिसमें 26 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं टेस्ट रिकॉर्ड पर नजर डालें तो, अमला ने 116 मैचों में 8939 रन बनाए, इस दौरान उनका औसत 48.31 का रहा। टेस्ट में अमला के नाम 28 शतक और 30 अर्धशतक दर्ज हैं।