रिसेप्शन हॉल में लाल और सफेद लबादों में पुरुषों का झुंड चहलकदमी कर रहा है और ऊंची हील की सैंडिल पहने महिलाएं बार में बैठकर सिगरेट के छल्ले बनाते हुए अपने ग्राहकों से हंसी ठट्ठा कर रही हैं.


यह है जर्मनी के स्टटगार्ट का 'पैराडाइज़'- यूरोप के सबसे बड़े वेश्यालयों में से एक. और यह क़ानूनी है.साल 2008 में खुला यह  वेश्यालय लगभग 60 लाख यूरो (क़रीब 51 करोड़ रुपए) से भी ज़्यादा लागत से बना है. यहां रेस्टोरेंट, सिनेमाघर, स्पा और हर दिन आने वाले सैकड़ों पुरुष ग्राहकों के लिए 31 निजी कमरे बने हुए हैं.जर्मनी ने साल 2002 में देह व्यापार को क़ानूनी रूप दे दिया था. माना जाता है कि यहां यह उद्योग 16 अरब यूरो (1653 अरब रुपए) का हो चुका है.किसी अन्य पेशे की तरह ही वेश्यावृत्ति को मान्यता देने के पीछे विचार था कि महिलाओं की कमाई को दलालों से मुक्त कर दिया जाए, जो कि सामान्य रूप से देह व्यापार को चलाते हैं.पेंशन योजना
देह व्यापार पर ब्रिटेन में दो साल तक चली संसदीय जांच अगले महीने प्रकाशित होने वाली है. संभावना जताई जा रही है कि स्वीडन के मॉडल को अपनाने के लिए इसमें सुझाव आएगा.अभी ब्रिटेन में देह व्यापार तकनीकी रूप से क़ानूनी है लेकिन वेश्याघर चलाना ग़ैरक़ानूनी है.


स्टटगार्ट के इस विशाल वेश्यालय और अन्य चार की मालिकाना हक़ रखने वाली श्रृंखला पैराडाइज़ आइलैंड एंटरटेनमेंट, जल्द ही फ़्रांस की सीमा से कुछ सौ मीटर नजदीक जर्मनी के शहर सारब्रुखेन में अपना नया वेश्यालय खोलने जा रही है.'प्रतिबंध असंभव'कंपनी के मार्केटिंग चीफ माइकेल बेरेटिन के अनुसार, वेश्यावृत्ति को प्रतिबंधित करना संभव नहीं है. फ्रांस में जो कुछ हो रहा है वह बेमतलब है. आप एक पुरुष पर उस काम के लिए मुकदमा नहीं चला सकते जिसे महिला करना चाहती है.सारब्रुखेन में सीमापार बढ़ते देह व्यापार से आलोचक चिंतित हैं और उनका दावा है कि नियमित वेश्यालयों के बावजूद फुटपाथ पर वेश्यावृत्ति में भारी इजाफ़ा हो रहा है.मंगलवार को यूरोप की संसद में स्वीडिश मॉडल को अपनाए जाने पर मतदान होना है. इससे सीमापार देह व्यापार में वृद्धि की संभावना जताई जा रही है.हालांकि यहां हुआ फ़ैसला किसी यूरोपीय देश के लिए बाध्य नहीं है लेकिन इसके पास होने से सरकारों पर दबाव बनेगा कि वे देह व्यापार के मुद्दे पर पुनर्विचार करें.

Posted By: Satyendra Kumar Singh