ईद के दिन हरियाणा के महेंद्रगढ़ में सुबह एक दर्दनाक हादसे में कई मासूमों की जान चली गई है। निजी स्‍कूल की तेज रफ्तार बस पलटने से कई बच्‍चों की मौत हो गई और दो दर्जन से ज्‍यादा बच्‍चे अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस हादसे पर शोक जताया है।

महेंद्रगढ़-हरियाणा (एजेंसियां)। हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के कनीना में गुरुवार सुबह एक निजी स्कूल बस के पलट जाने से पांच स्‍टूडेंट्स की मौत हो गई, और 15 अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद नजदीक के निहाल अस्पताल के डॉ. रवि कौशिक ने बताया कि चार छात्रों को मृत लाया गया था, जबकि एक बच्‍चे को अस्पताल में लाने के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया था, जिसने बाद में दम तोड़ दिया। 15 घायल छात्रों को दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया है। हादसे के बाद एसडीएम और प्रशासन मौके पर मौजूद हैं। पुलिस ने इस एक्‍सीडेंट की शुरुआती जांच में पाया कि ड्राइवर शराब के नशे में बस चला रहा था। महेंद्रगढ़ स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) उदय भान ने कहा, "घटना की सूचना मिलने पर हम मौके पर पहुंचे। ड्राइवर के नशे में होने का संदेह है। मामले की आगे की जांच जारी है।

दुर्घटना के बाद ड्राइवर फरार, स्‍कूल संचालक का फोन बंद
हादसे में घायल हुए छात्रों में से एक ने बताया कि जीएल पब्लिक स्कूल कनीना की यह बस तेज रफ्तार में थी और नहर से टकरा गई, जिससे यह हादसा हुआ। छात्र ने पुलिस को बताया, ड्राइवर नशे में था और बस की रफ्तार बहुत तेज़ थी। जैसे ही ड्राइवर ने बस मोड़ने की कोशिश की, बस नहर से टकरा गई और पलट गई। बस में 50 स्‍टूडेंट्स सवार थे। सूत्रों के मुताबिक हादसे के बाद बस का ड्राइवर घटनास्‍थल से फरार हो गया और स्‍कूल संचालक ने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया है।

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस का दुर्घटनाग्रस्त होना बेहद दुःखद है। मेरी संवेदनाएँ मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के साथ है। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। स्थानीय प्रशासन के द्वारा घायल बच्चों को सहायता पहुँचाई जा रही है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना…

— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) April 11, 2024

गृह मंत्री अमित शाह ने बच्‍चों की मौत पर दुख जताया
हरियाणा में हुए इस दर्दनाक हादसे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने दुख व्यक्त किया है। अमित शाह ले ट्विटर पर की अपनी पोस्‍ट में लिखा है, 'हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस दुर्घटना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं मृत बच्चों के दुखी परिवारों के साथ हैं। भगवान उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दे। घायल बच्चों को स्थानीय प्रशासन द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं'।

Posted By: Chandramohan Mishra