हरियाणा : युवक को कुचलते हुए निकला CM खट्टर का काफिला
चंडीगढ़ से दिल्ली जा रहे थे
खबरों के मुताबिक, सोमवार की रात मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपने काफिले के साथ चंडीगढ़ से दिल्ली जा रहे थे. इसी दौरान करनाल में यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के काफिल में शामिल पीसीआर कार ने एक मोड़ पर नियंत्रण खो दिया और पैदल चल रहे व्यक्ति को जबदस्त टक्कर मार दी. इस हादसे में व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. मुख्यमंत्री को जैसे ही यह सूचना मिली कि उनके काफिले की गाड़ी से एक शख्स घायल हो गए हैं. उन्होंने कुछ देर के लिए काफिला रोक दिया और पुलिस को हिदायत दी कि घायल शख्स को उचित उपचार दिया जाए. हालांकि उपचार होने के बाद भी शख्स को बचाया नहीं जा सका.
पुलिस कर्मी भी हुए घायल
डॉक्टर मुनीश ने बताया की मुख्यमंत्री के काफिले के आगे चल रही गाड़ी में दो पुलिस वाले घायल हो गए है. वहीं जिस व्यक्ति से पुलिस गाड़ी की टक्कर हुई उसकी मौत हो गई है उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. दोनों पुलिस कर्मी इलाज के बाद हॉस्पिटल में भर्ती है. हरियाणा सीएम के काफिले की कार से हुई इस दुर्घटना के पीछे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नेताओं की सुरक्षा को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा, 'नेता सत्ता में आने के बाद खुद को भगवान से कम नहीं समझते हैं. मेरी देश के नेताओं से अपील है कि अपने आसपास सुरक्षा घेरा कम करें. जनता से मिलिए, उन्हें रास्ते से हटाएं नहीं.' उधर बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा है कि यह एक दुखद घटना है. मुझे पूरा यकीन है कि हरियाणा के सीएम इस मामले में उचित कदम उठाएंगे. साथ ही इस हादसे के बाद दूसरे राज्यों की सरकारें भी इसके बारे में सोचेंगी.