Haryana Assembly Polls 2024: विनेश फोगट पर चुनावी दांव जुलाना से मिला टिकट, कांग्रेस की पहली लिस्ट में शामिल हैं ये बड़े नाम
नई दिल्ली (आईएएनएस)। Haryana Assembly Polls 2024: कांग्रेस ने 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार शाम जारी अपनी पहली सूची जारी की है। इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दो बार मुख्यमंत्री रह चुके भूपेंद्र सिंह हुड्डा, ओलंपियन पहलवान विनेश फोगट, राज्य इकाई के प्रमुख उदय भान और पूर्व मंत्री गीता भुक्कल समेत 32 उम्मीदवार शामिल हैं। कांग्रेस ने राज्य में 29 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है। पार्टी ने सबसे पहले 31 उम्मीदवारों की सूची जारी की, उसके बाद इसराना (एससी) विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक बलबीर सिंह का नाम जोड़ा। भूपेंद्र हुड्डा रोहतक जिले में अपने गढ़ गढ़ी सांपला-किलोई से चुनाव लड़ेंगे, वहीं फोगट जींद जिले के जुलाना से चुनावी आगाज करेंगी। पार्टी की पहली सूची फोगट और टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया के दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस में शामिल होने के कुछ घंटों बाद जारी की गई। उदयभान होडल (एससी) से चुनाव लड़ेंगे, जबकि भुक्कल को झज्जर (एससी) से मैदान में उतारा गया है। पहली सूची में नामित अन्य उम्मीदवारों में महेंद्रगढ़ से वरिष्ठ विधायक राव दान सिंह, लाडवा से मेवा सिंह, जहां से भाजपा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को मैदान में उतारा है, फिरोजपुर झिरका से मम्मन खान, बहादुरगढ़ से राजिंदर सिंह जून और सोनीपत से सुरेंद्र पंवार शामिल हैं। फोगट को टिकट मिला है, वहीं पुनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।विनेश फोगट बोलीं कांग्रेस ने हमारे आंसुओं को समझाराजनीति में शामिल होने पर विनेश फोगट ने कहा, यह केवल कांग्रेस थी जिसने हमारे आंसुओं को समझा। यह मेरे जीवन का एक नया अध्याय है। मैं अन्य एथलीटों के लिए काम करूंगी, ताकि उन्हें वह न सहना पड़े, जो हमने झेला। उन्होंने पार्टी में शामिल होने से पहले व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए भारतीय रेलवे से भी इस्तीफा दे दिया था। बादली विधायक कुलदीप वत्स को सीट पर बरकरार रखा गया है। इसी तरह, मौजूदा विधायक प्रदीप चौधरी और शैली चौधरी को क्रमश: कालका और नारायणगढ़ विधानसभा सीटों से मैदान में उतारा गया है। दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) से कांग्रेस में शामिल हुए शाहबाद के मौजूदा विधायक राम करण को उसी सीट से टिकट दिया गया है।आप के साथ सीट बंटवारे की बातचीत के बीच सूची जारी
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की यहां बैठक के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के साथ सीट बंटवारे की बातचीत के बीच सूची जारी की गई। बैठक में अन्य लोगों के अलावा पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी, महासचिव केसी सिंह और अन्य लोग शामिल हुए। वेणुगोपाल और एआईसीसी के राज्य प्रभारी दीपक बाबरिया के अलावा भूपेंद्र हुड्डा भी मौजूद थे। कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा सहित वरिष्ठ नेताओं ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी के साथ गठजोड़ पर आपत्ति जताई और कहा कि आप का राज्य में ज्यादा आधार नहीं है। 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा। नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे।