Haryana Assembly Elections 2019 Result: हरियाणा में लोकसभा चुनावों के मुकाबले बीजेपी के वोट प्रतिशत में 22 फीसदी की जोरदार गिरावट
नयी दिल्ली (पीटीआई)। हरियाणा विधानसभा चुनावों के गुरुवार को घोषित परिणामों के अनुसार सत्तारूढ़ बीजेपी के वोट शेयर में लोकसभा चुनाव के मुकाबले 22 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है। पार्टी ने अप्रैल में हुए लोकसभा चुनावों में राज्य में 58 फीसदी से अधिक वोट हासिल किए थे और सभी 10 सीटें जीतीं।
मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार में कई मंत्री हार गए, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जिसने 'अबकी बार 75 पार' का नारा दिया बहुमत से दूर नजर आ रही है। 90 सदस्यीय सदन में बहुमत के लिए 46 का आंकड़ा छूना जरूरी है।चुनाव आयोग (ईसी) के नवीनतम रुझानों के मुताबिक बीजेपी ने 40 सीटों पर जीत हासिल कर ली है या आगे चल रही है। 2014 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में इसने 47 सीटें जीती थीं।ईसी की वेबसाइट पर उपलब्ध नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भाजपा को 36.3 प्रतिशत वोट मिले। कांग्रेस का वोट शेयर, जो पिछले चुनावों की तुलना में मजबूत हुआ है, लेकिन बीजेपी से कम है, लगभग वही है जो लोकसभा चुनावों में था।
पार्टी को लोकसभा चुनाव में मिले कुल वोटों का 28.42 फीसदी वोट मिला, जबकि विधानसभा चुनावों में उसे 28.2 फीसदी वोट और 33 सीटें मिली हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद 79 विधानसभा क्षेत्रों में आगे चल रही बीजेपी वैसा प्रदर्शन दोहरा नहीं सकी है।
संसदीय चुनावों के बाद केवल 10 विधानसभा क्षेत्रों में आगे रहने वाली कांग्रेस अब 33 सीटों तक पहुंच गई है। जननायक जनता पार्टी (जेजेपी), जो लोकसभा चुनाव के बाद केवल एक विधानसभा क्षेत्र में आगे थी, उसने पांच सीटें जीती हैं और पांच पर वो आगे चल रही है।