Haryana Assembly Elections 2019 : पीएम मोदी ने हिसार और सोनीपत में की रैली, विपक्ष को आर्टिकल 370 पर घेरा
सोनीपत/हिसार (पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हरियाणा के सोनीपत और हिसार में एक रैली की। सोनीपत में प्रधानमंत्री मोदी ने आर्टिकल 370 के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह की पार्टियां न तो लोगों की भावनाओं को समझ सकती हैं और न ही बहादुर जवानों द्वारा दिए गए बलिदानों का सम्मान कर सकती हैं। उन्होंने सोनीपत लोगों से कहा, 'आप जानते हैं कि 5 अगस्त को क्या हुआ था ? जो कोई सोच भी नहीं सकता था। 5 अगस्त को, भारत का संविधान जम्मू-कश्मीर में संपूर्ण रूप से लागू हो गया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने राष्ट्रहित में निर्णय लिया लेकिन कांग्रेस व उनके जैसे दल लोगों की भावनाओं को नहीं समझ सकते। पीएम मोदी ने कहा, 'आप मेरी जितनी आलोचना कर सकते हैं करें, लेकिन कम से कम मां भारती को सम्मान दें।' इस दौरान प्रधानमंत्री ने सोनीपत को 'किसान, जवान और पहलवान' की भूमि भी बताया।Haryana Assembly Elections 2019 : पीएम मोदी ने चरखी दादरी में किया रैली को संबोधित, कहा इस बार होगी दो तरह की दिवालीहरियाणा में आज पीएम मोदी की आखिरी रैली
सोनीपत के बाद पीएम मोदी ने हरियाणा के हिसार में रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पूरा हरियाणा बीजेपी के पक्ष में है। इसके अलावा पीएम मोदी ने जननायक जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि हरियाणा के लोगों ने इसकी राजनीति और रणनीति को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा हरियाणा के लोगों को उन लोगों के बीच फैसला करना है, जिन्होंने उद्धार किया या दुष्कर्म में लिप्त रहे। बता दें कि पीएम मोदी हरियाणा में अब तक चार भव्य रैलियों को संबोधित कर चुके हैं। राज्य में आज उनकी आखिरी रैली है। हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।