Haryana Assembly Elections 2019 : पीएम मोदी ने चरखी दादरी में किया रैली को संबोधित, कहा इस बार होगी दो तरह की दिवाली
कानपुर। हरियाणा में कुछ ही दिनों विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर राजनितिक पार्टियां जोरों से प्रचार कर रही हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी को हरियाणा के चरखी दादरी में एक रैली को संबोधित करने के लिए पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने कहा, 'हमारे पास इस बार दिवाली दो तरह की होगी। एक 'दीया' (मिट्टी का दीपक) दिवाली, और एक 'कमल' दीवाली। हमें इस दिवाली को अपनी बेटियों को समर्पित करना चाहिए और उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाना चाहिए।'
70 साल तक पाकिस्तान जाता रहा पानी
पीएम मोदी ने विकास की बात करते हुए कहा, 'अगर हरियाणा के गांव आगे नहीं बढ़ते तो 'बेटी बचाओ, बेटी पढाओ' इतना व्यापक, प्रभावी और फलदायी नहीं होता। हरियाणा में हर व्यक्ति कहता है 'म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के? हाल ही में मैंने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के दौरान यर्क बैठक की थी, तब उन्होंने मुझसे कहा कि उन्होंने 'दंगल' फिल्म देखी थी, जिसमें भारत की बेटियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को दिखाया गया था। यह सुनकर मुझे हरियाणा पर वास्तव में गर्व हुआ।' उन्होंने कहा, 'हिंदुस्तान और हरियाणा के हक का पानी 70 साल तक पाकिस्तान जाता रहा। ये मोदी पानी को रोकेगा और आपके घर तक लाएगा। इस पानी पर हक हिंदुस्तान का है और हरियाणा के किसान का है।'
बल्लभगढ़ में चार रैलियों को किया संबोधित
बता दें कि चरखी दादरी के बाद पीएम मोदी आज ही यानी कि मंगलवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में भी एक रैली को संबोधित करने वाले हैं। मोदी ने सोमवार को बल्लभगढ़ में अपनी पहली चार भव्य रैलियों को संबोधित किया। राज्य में उनकी आखिरी रैली चुनाव प्रचार के आखिरी दिन से एक दिन पहले 18 अक्टूबर को जाट बहुल हिसार में होगी। बल्लभगढ़ में, उन्होंने संसद में ट्रिपल तालक बिल का विरोध करने के लिए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि विपक्षी पार्टी को 'मुस्लिम वोट बैंक' की राजनीति करने की उम्मीद थी, लेकिन देश में बिना किसी विरोध के बड़े फैसले को लागू किया गया। बता दें कि हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।