Haryana Assembly Elections 2019 : कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन
रोहतक (पीटीआई)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र गढ़ी सांपला-किलोई से नामांकन पत्र भर दिया है। नॉमिनेशन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में इस बार भाजपा सरकार 21 अक्टूबर के चुनाव के बाद सत्ता से बाहर हो जाएगी क्योंकि लोगों ने मुख्य विपक्षी दल को सत्ता में वापस लाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोगों से झूठे वादे किए गए हैं। हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के नेता ने कहा, 'वह कह रहे हैं कि अबकी बार 75 पार लेकिन लोगों का कहना है कि अबकी बार कांग्रेस की सरकार।'नामांकन दाखिल करने से पहले घर पर किया हवन
बता दें कि दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके हुड्डा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले अपने घर पर एक 'हवन' किया। इस दौरान उनके साथ उनके परिवार के सदस्य, जिनमें पत्नी आशा हुड्डा और बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा और कुछ कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे। हुड्डा ने कहा, 'किसानों, मजदूरों, व्यापारियों और सरकारी कर्मचारियों सहित समाज के सभी वर्गों को भाजपा की जन-विरोधी नीतियों की चपेट में आना पड़ा है। भाजपा सरकार में कई घोटाले सामने आए, जिनमें पैसा लेकर नौकरी देना और अवैध खनन घोटाला शामिल हैं। उन्होंने सत्ता में आने से पहले जनता से जो भी वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया है। लेकिन वे इवेंट मैनेजमेंट और जनता को सपने दिखाने में एक्सपर्ट हैं।'महाराष्ट्र : ठाकरे परिवार से पहली बार कोई लड़ रहा चुनाव, नामांकन से पहले आदित्य ठाकरे के रोड शो में उमड़े शिवसेना समर्थककांग्रेस आलाकमान पर बनाया गया था दबावबता दें कि हुड्डा के समर्थकों ने पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख अशोक तंवर को बदलने के लिए कांग्रेस आलाकमान पर दबाव बनाया था, जिसके बाद उन्होंने कुमारी शैलजा को हरियाणा इकाई के अध्यक्ष और हुड्डा को कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) नेता के रूप में नियुक्त किया था।