Haryana Assembly Elections 2019: 17 उम्मीदवारों से दंगल करने चुनावी मैदान में उतरी पहलवान बबिता फोगाट, जानें इनके बारे में खास बात
कानपुर। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मतदान का इंतजार सोमवार को खत्म हो गया। यहां सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है। हरियाणा में कुल 1169 उम्मीदवार मैदान में हैं और मतदाता 19578 के मतदान केंद्रों पर अपना मतदान करेंगे। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल के मुताबिक 1,07,955 सर्विस वोटर्स समेत यहां कुल 1,83,90,525 रजिस्टर्ड वोटर्स हैं। वैसे तो हरियाणा में कई बड़े-बड़े चेहरे चुनावी मैदान में उतरे हैं मगर सबसे ज्यादा चर्चा बबिता फोगाट की हो रही। भारतीय रेसलर बबिता फोगाट पहली बार चुनाव लड़ रही हैं।दादरी से लड़ रहीं चुनावहरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में इंडियन रेसलर बबिता फोगाट दादरी से चुनाव लड़ रही हैं। इनका सामना कांग्रेस के नृपेंद्र सिंह सांगवान और जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार सतपाल सांगवान से होगा। बता दें इस विधानसभा से कुल 17 कैंडीडेट मैदान में उतरे हैं।
गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं बबिता कुमारी29 साल की बबिता कुमारी भारत की मशहूर महिला पहलवानों में से एक हैं। बबिता ने अपने देश के लिए कई मेडल जीते हैं। खासतौर से 2014 और 2018 काॅमनवेल्थ गेम्स में बबिता ने गोल्ड मेडल जीता था। वहीं दिल्ली में हुए 2010 काॅमनवेल्थ गेम्स में बबिता ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।
वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रांज मेडलिस्टसाल 2012 में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी बबिता बिना मेडल लिए वापस नहीं लौटी। इस वर्ल्ड प्रतियोगिता में बबिता ने 51 किग्रा भार वर्ग में ब्रांज मेडल जीता था।
बबिता ने राष्ट्रमंडल खेलों के 21 वें संस्करण में रजत पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया। उनके पिता और कोच महावीर द्रोणाचार्य अवार्डी, अपनी बेटियों और भतीजों को कुश्ती में प्रशिक्षित करने के लिए जाने जाते हैं। खास बात तो है कि उनमें से कई ने राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। फोगट को बीजेपी में हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले शामिल किया गया है।