अंशुल कंबोज ने क्रिकेट के मैदान पर मचाया तहलका, एक पारी में 10 विकेट लेकर रचा इतिहास
लाहली (एएनआई)। हरियाणा के रहने वाले 23 वर्षीय तेज गेंदबाज ने चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के पांचवें राउंड के मुकाबले में इतिहास रच दिया। अंशुल ने एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बनकर अपना नाम इतिहास की किताब में दर्ज करा लिया। अंशुल से पहले, बंगाल के प्रेमंगशु चटर्जी (10/20) और राजस्थान के प्रदीप सुंदरम (10/78) इस उपलब्धि का हिस्सा बन चुके थे। प्रेमंगशु चटर्जी जनवरी 1957 में असम के खिलाफ अपने रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन के साथ इस क्लब में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय बने। सुंदरम नवंबर 1985 में विदर्भ के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल करने वाले अगले गेंदबाज थे।अंशुल ने बैटिंग भी शानदार की
वहीं अंशुल इस उपलब्धि के लिए विशेष क्लब में एंटर हुए छठे भारतीय गेंदबाज बन गए, जिसमें अनिल कुंबले, सुभाष गुप्ते, देबाशीष मोहंती और अन्य शामिल हैं। अंशुल ने 30.1 ओवर में 10/49 के स्कोर के साथ समाप्त किया, जिसने केरल को तीसरे दिन 291 रन पर समेटने पर मजबूर कर दिया। अंशुल के अविश्वसनीय प्रदर्शन ने पहली बार फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दस विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। कुल मिलाकर, इस युवा खिलाड़ी के नाम 19 मैचों में 57 विकेट हैं, जिनका औसत 24.14 है। अंशुल ने बैटिंग भी शानदार की है। अपने फर्स्ट क्लास करियर में उनके नाम 358 रन हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में अंशुल का तेजी से बढ़ता कद देखने लायक है। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज उन्होंने हाल ही में मेंस के इमर्जिंग एशिया कप में इंडिया ए की ओर से खेला और तीन मैचों में चार विकेट चटकाए। उन्होंने पाकिस्तान शाहीन्स के खिलाफ 3/33 के आंकड़े के साथ मैन ऑफ द मैच प्रदर्शन किया। अंशुल दलीप ट्रॉफी 2024-25 में भी एक ताकत थे। इंडिया सी के लिए खेलते हुए अंशुल ने 16 विकेट लिए और दलीप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में उभरे। आईपीएल 2024 में अंशुल ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए कैश-रिच लीग में डेब्यू किया। वह तीन मैचों में दो विकेट लेने में सफल रहे। उनका प्रदर्शन विजय हजारे ट्रॉफी तक जारी रहा, जहां उन्होंने 10 मैचों में 17 विकेट लेकर 2023-24 सेशन में हरियाणा की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।